Bihar Police: बिहार पुलिस में 67 हजार नये पोस्ट स्वीकृत, डायल 112 को मिलेंगे 19 हजार पुलिसकर्मी

होम डिपार्टमेंट ने बिहार पुलिस में 67 हजार से अधिक नये पदों के सृजन की स्वीकृति दे दी है। इसमें सबसे पहले इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) के तहत डायल-112 के सेकेंड फेज के 19 हजार 288 पद भरे जायेंगे।

Bihar Police: बिहार पुलिस में 67 हजार नये पोस्ट स्वीकृत, डायल 112 को मिलेंगे 19 हजार पुलिसकर्मी
  • होम डिपार्टमेंट ने पुलिस में 67 हजार से अधिक ने पोस्ट  सृजन की दी स्वीकृति 
  • इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) के तहत डायल-112 के सेकेंड फेज के 19 हजार 288 पद भरे जायेंगे

पटना। होम डिपार्टमेंट ने बिहार पुलिस में 67 हजार से अधिक नये पदों के सृजन की स्वीकृति दे दी है। इसमें सबसे पहले इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) के तहत डायल-112 के सेकेंड फेज के 19 हजार 288 पद भरे जायेंगे।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: केंदुआडीह पुलिस स्टेशन के सामने से युवक का किडनैप, मारपीट कर छोड़ा, रघुकुल समर्थकों पर आरोप
साथ ही 48 हजार 447 पद जनसंख्या के अनुपात में सीधी नियुक्ति से भरे जायेंगे। इस पर वित्त विभाग और राज्य कैबिनेट की स्वीकृति भी मिल चुकी है। डायल-112 के फस्ट फेज के तहत 7808 पदों का सृजन पहले ही किया जा चुका है। होम डिपार्टमेंट ने 67 हजार 735 पदों का विस्तृत विवरण भी दिया है। सीधी नियुक्ति के तहत भरे जाने वाले 48 हजार 447 पदों में सब इंस्पेक्टर एवं समकक्ष के 20 हजार 937, कांस्टेबल और समकक्ष के 22 हजार 10 एवं पुलिस ड्राइवर के 5500 पद शामिल हैं।
डायल-112 के तहत पुलिस इंस्पेक्टर के 259, पुलिस सब इंस्पेक्टर के 1829, ASI के 1218, ड्राइवर हवलदार के 694, ड्राइवर कांस्टेबल के 2353, हवलदार के 2943 और कांस्टेबल  के 9992 पद शामिल हैं। इन पदों पर अनुमानित वार्षिक व्यय 4182 करोड़ 28 लाख रुपये आयेगा।
वर्ष 2026 तक 2.56 लाख पुलिसकर्मी की जरुरत
ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपीआरएंडडी) के अनुसार, जनवरी 2021 में प्रतिलाख जनसंख्या पर पुलिसकर्मियों का राष्ट्रीय औसत 193.95 था। वहीं, बिहार में पुलिसकर्मियों का औसत 116.52 है, जो राष्ट्रीय औसत से कम है। रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया के अनुसार, वर्ष 2026 में बिहार की अनुमानित आबादी 13 करोड़ 22 लाख 65 हजार होगी। इसके परिप्रेक्ष्य में बिहार में पुलिसकर्मियों और अफसरों की संख्या दो लाख 56 हजार 528 होनी चाहिए। वर्तमान में बिहार पुलिस में स्वीकृत पदों की संख्या एक लाख 52 हजार 274 है। इस प्रकार वर्ष 2026 तक बिहार पुलिस में एक लाख चार हजार 254 अतिरिक्त पदों के सृजन की आवश्यकता है।

यह है आंकड़ें
प्रति एक लाख आबादी पर 193 पुलिसकर्मियों का राष्ट्रीय औसत 
अभी बिहार में प्रति एक लाख आबादी पर 116 पुलिसकर्मी 
वर्ष 2026 तक बिहार की आबादी होगी 13.22 करोड़ 
बिहार पुलिस में 2.56 लाख पुलिसकर्मियों की जरूरत होगी
अभी बिहार पुलिस में हैं 1.52 लाख पद स्वीकृत 
1.04 लाख अतिरिक्त पदों के सृजन की आवश्यकता है