बिहार: कुढ़नी से नीलाभ होंगे VIP कैंडिडेट, भूमिहार के सहारे BJP का खेल बिगाड़ेंगे मुकेश सहनी !

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव का मुकाबला दिलचस्प हो गया है। बीजेपी ने वैश्य समाज के केदार गुप्ता व जेडीयू ने मनोज कुशवाहा को टिकट दिया है। मुकेश सहनी वीआईपी से भूमिहार जाति के नीलाभ कुमार को उतार दिया है। नीलाभ कुमार चार बार एमएलए रह चुके साधु शरण शाही के पोते हैं। 

बिहार: कुढ़नी से नीलाभ होंगे VIP कैंडिडेट, भूमिहार के सहारे BJP का खेल बिगाड़ेंगे मुकेश सहनी !
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव का मुकाबला दिलचस्प हो गया है। बीजेपी ने वैश्य समाज के केदार गुप्ता व जेडीयू ने मनोज कुशवाहा को टिकट दिया है। मुकेश सहनी वीआईपी से भूमिहार जाति के नीलाभ कुमार को उतार दिया है। नीलाभ कुमार चार बार एमएलए रह चुके साधु शरण शाही के पोते हैं। 
BJP और JDU दोनों के वोट काटेगी वीआईपी?
 मुकेश सहनी भूमिहार जाति के नीलाभ कुमार को मैदान में उतार कर बीजेपी और जेडीयू दोनों का खेल बिगाड़ेंगे। भूमिहार बीजेपी का कोर वोटर माना जाता है। नीलाभ कुमार उसमें सेंध लगाकर वोट काटेंगे। वहीं, कुढ़नी में सहनी और कुशवाहा जाति के वोटर्स की संख्या बहुत है। ऐसे में वे महागठबंधन के वोट बैंक में भी सेंध लगा सकते हैं।
 साधु शरण शाही के पौत्र हैं नीलाभ
नीलाभ कुमार साधु शरण शाही के पौत्र हैं। साधु शरण भी कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। साधु शरण ने 1969, 1972 और 1977 में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। बीबीए व एमबीए तक कि शिक्षा ग्रहण करने वाले नीलाभ कुमार अपने दादा को आदर्श मानते हैं।
नीलाभ कुमार के नाम का ऐलान वीआइपी प्रमुख व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने खुद किया। सहनी ट्विटर पर लिखा कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए वीआइपी द्वारा नीलाभ कुमार को उम्मीदवार घोषित किया गया। उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 
कुढ़नी में पांच दिसंबर को वोटिंग
 मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर आगामी पांच दिसंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी। नामांकन की लास्ट डेट 17 नवंबर है। वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी।