Bihar : BJP एमपी और JDU के एक्स एमएलए को नक्सलियों ने दी धमकी, पोस्टर चिपकाये, IED ब्लास्ट से उड़ा देंगे

बिहार के औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से बीजेपी एमपी  सुशील कुमार सिंह और गोह के जेडीयू के एक्स एमएलए डा. रणविजय कुमार सिंह को नक्सलियों ने धमकी दी है। दोनों नेताओं के खिलाफ भाकपा माओवादी नक्सलियों ने गोह एवं बंदेया पुलिस स्टेशन एरिया में कई जगहों पर पोस्टर चिपकाया है। 

Bihar : BJP एमपी और JDU के एक्स एमएलए को नक्सलियों ने दी धमकी, पोस्टर चिपकाये, IED ब्लास्ट से उड़ा देंगे

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से बीजेपी एमपी  सुशील कुमार सिंह और गोह के जेडीयू के एक्स एमएलए डा. रणविजय कुमार सिंह को नक्सलियों ने धमकी दी है। दोनों नेताओं के खिलाफ भाकपा माओवादी नक्सलियों ने गोह एवं बंदेया पुलिस स्टेशन एरिया में कई जगहों पर पोस्टर चिपकाया है। 

यह भी पढ़े:Nawada : पिस्टल लेकर ससुराल आया युवक अरेस्ट, पुलिस ने भेजा जेल
नक्सलियों द्वारा जैतिया नहर, महरी गांव के पास सड़क निर्माण के बोर्ड, डिहुरी गांव के मोड़ पर पोस्टर चिपकाया गया है।भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी के नाम से इस पोस्टर पर सांसद को चेतावनी दी गई है। पोस्टर में लिखा गया है कि जब तक वह अपने क्षेत्र में नहर नहीं लायेंगे तब तक उनके क्षेत्र भ्रमण पर प्रतिबंध लगाया गया है। आदेश नहीं मानने पर माओवादियों के विरोध का सामना करना होगा।एक्स एमएलए डा. रणविजय कुमार सिंह को आइईडी ब्लास्ट कर उड़ाने की धमकी दी गई है। पोस्टर में लिखा गया है कि जिस तरह से पिसाय के सुशील पांडेय को उड़ाया गया है, उसी तरह अंजाम दिया जायेगा। जदयू कार्यालय को उड़ाने की बात पोस्टर में लिखी गई है।
एक्स एमएलए की हर गतिविधि पर माओवादियों की नजर
पोस्टर में लिखा गया है कि एक्स एमएलए की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। कभी भी विचार धारा बदली जा सकती है। एक्स एमएलए ने कहा है कि नक्सलियों के इस पोस्टर से वह डरने वाले नहीं हैं। जब 1981 में नक्सलियों ने उन पर हमला किया था, कई राउंड फायरिंग की थी तब तब भी डरे नहीं थे। अब तक वे नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में गोह क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि कुछ बढ़ी है।पोस्टर के बारे में एसपी और थानाध्यक्ष को जानकारी दी गई है। गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि जहां पोस्टर चिपकाने की सूचना मिली, वहां गये लेकिन पोस्टर बरामद नहीं हुआ।