Bihar: 'हाजीपुर सीट पर मेरा अधिकार', NDA कैंडिडेट के तौर पर लडूंगा, कोई ताकत नहीं रोक सकती: पशुपति पारस 

लोजपा (राष्ट्रीय) के अध्यक्ष पशुपति पारस एक बार फिर हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर अड़ गये हैं। पारस ने कहा है कि 'हाजीपुर सीट पर मेरा अधिकार' है। उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव इसी सीट से एनडीए कैंडिडेट के तौर पर लड़ेंगे। उन्हें कोई ताकत नहीं रोक सकती।

Bihar: 'हाजीपुर सीट पर मेरा अधिकार', NDA कैंडिडेट के तौर पर लडूंगा, कोई ताकत नहीं रोक सकती: पशुपति पारस 
पशुपति पारस।

पटना। लोजपा (राष्ट्रीय) के अध्यक्ष पशुपति पारस एक बार फिर हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर अड़ गये हैं। पारस ने कहा है कि 'हाजीपुर सीट पर मेरा अधिकार' है। उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव इसी सीट से एनडीए कैंडिडेट के तौर पर लड़ेंगे। उन्हें कोई ताकत नहीं रोक सकती।

यह भी पढ़ें:Bihar: 'ज्योति मौर्या' 2.0! लव मैरिज के बाद हसबैंड ने वाइफ को बनाया सब इंस्पेक्टर, पुलिसवाले के लिए उसे छोड़ दिया

पटना में पार्टी ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पशुपति पारस ने कहा कि हाजीपुर से ही लडूंगा चुनाव। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि चिराग पासवान कहां सेचुनाव लड़ते हैं, यह उनका निर्णय होगा। लेकिन मैं किसी हाल में हाजीपुर सीट नहीं छोड़ सकता हूं। मेरे बड़े भाई रामविलास पासवान ने मुझे हाजीपुर सीट पर अपना उत्तराधिकारी बनाया था। ऐसे में हाजीपुर सीट को छोड़ना असंभव है।

सेंट्रल मिनिस्टर पशुपति कुमार पारस ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर यह स्पष्टीकरण दिया कि उनकी और चिराग पासवान की पार्टियां अलग-अलग हैं। उनके बीच कोई समझौत नहीं हुआ है। बाहर यह अफवाह फैलाई जा रही है कि चाचा-भतीजा एक हो गये हैं। उन्होंने कहा कि 18 जुलाई को हुई बैठक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक में चिराग जब आये तो उन्होंने सबसे पहले प्रधानमंत्री का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे मेरे पास आये। उन्होंने मेरे पैर छुए और मैंने भी उन्हें दिल से आशीर्वाद दिया। 
मार्केट में हमारी मुलाकाता को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है
पशुपति पारस ने कहा कि हमारे यहां मिथ‍िलांचल में यह कल्चर है, जिसके तहत हम दोनों ने इस प्रकार मुलाकात की। पैरा छूने और आशीर्वाद देने की तस्वीरों पर कहा कि मार्केट में इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है कि चाचा-भतीजा एक हो गए हैं। ऐसी कोई बात नहीं है। हमारी पार्टी अलग है, हम दोनों के अलग-अलग दल हैं। मैं हाजीपुर से ही चुनाव लड़ूगा, यह मेरा अधिकार है। मैं वहां का सांसद हूं, मैं भारत सरकार का कैबिनेट मंत्री हूं और NDA का पुराना और विश्वासी सहयोगी हूं।

उल्लेखनीय है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंगलवार 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूकर उनका आर्शीवाद लिया थी। वहीं, प्रधानमंत्री ने भी तुरंत उठाकर उन्हें गले लगा लिया था। पारस और पासवान दोनों अभी भी हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर अड़े हुए हैं, जहां से पारंपरिक रूप से राम विलास पासवान चुनाव लड़ते थे।