Bihar: बांका के शंभुगंज में मिनीगन फैक्ट्री  का पर्दाफाश, पांच अरेस्ट, आर्म्स व जिंदा कारतूस बरामद

बिहार में बांका जिले में पुलिस ने ने वेल्डिंग दुकान में रेडकर पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने शंभुगंज पुलिस स्टेशन एरिया के ओड़सामोड़-कसबा मेन रोड पर वारसाबाद गांव के तलाब के पास रेड किया। मौके से निर्मित एवं अर्धनिर्मित 11 पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस, पिस्टल बैरल 20, मैगजीन दो, सहित आर्म्स बनाने के कई औजारों को जब्त किया गया है। एक महिला सहित पांच लोगों को अरेस्ट किया गया है।

Bihar: बांका के शंभुगंज में मिनीगन फैक्ट्री  का पर्दाफाश, पांच अरेस्ट, आर्म्स व जिंदा कारतूस बरामद

बांका। बिहार में बांका जिले में पुलिस ने ने वेल्डिंग दुकान में रेडकर पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने शंभुगंज पुलिस स्टेशन एरिया के ओड़सामोड़-कसबा मेन रोड पर वारसाबाद गांव के तलाब के पास रेड किया। मौके से निर्मित एवं अर्धनिर्मित 11 पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस, पिस्टल बैरल 20, मैगजीन दो, सहित आर्म्स बनाने के कई औजारों को जब्त किया गया है। एक महिला सहित पांच लोगों को अरेस्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें:Darbhanga: वाइफ के बुलाने पर मुंबई से प्लेन से आया मजदूर, मां के पेट में घोंपे चाकू, हालत गंभीर

वेल्डिंग दुकान के संचालक दिनेश साह की वाइप संजी देवी, मुंगेर जिले के हजरतगंज के मो फैजल, मो अफरोज, गुलजार पोखर के मु सुखिया एवं बरदह के मो नमीमउल्ला शामिल हैं। सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है। बरदह अवैध आर्म्स तस्करी का बड़ा अड्डा है। एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि रेड में उक्त स्थान से निर्मित एक एवं अर्धनिर्मित 11 पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस, 20 पिस्टल बैरल, दो मैगजीन, लेथ मशीन, ड्रिल मशीन सहित अन्य कई सामान बरामद हुए हैं।

एसडीपीओ ने बताया कि कोलकाता पुलिस ने आर्म्स के साथ एक युवक को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। पूछताछ में युवक ने वारसाबाद से आर्म्स खरीदने की जानकारी दी थी।उक्त युवक की निशानदेही पर एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया। बांका के अलावा अमरपुर , फुल्लीडुमर एवं शंभुगज पुलिस ने ज्वाइंट रुप से वारसाबाद में दिनेश साह के वेल्डिंग दुकान में रेड की।दुकान संचालक दिनेश साह फरार था।

पुलिस टीम द्वारा संचालक की वाइफ सहित पांच लोगों को दबोच लिया गया। वेल्डिंग दुकान के बाहर चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाये थे, ताकि दुकान के अंदर बैठकर ही बाहर की गतिविधियों का पता चल सके।रेड के दौरान बिजली नहीं रहने के कारण अंदर बैठे लोगों को पुलिस के आने की भनक नहीं लगी। इस क्रम में सभी एक साथ पकड़े गए। एसडीपीओ ने बताया कि अरेस्ट किये सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। बेल्डिंग दुकान को सील कर दिया गया है।