Bihar: गलवान में शहीद जवान के पिता अरेस्ट, पुलिस पर अभद्रता का आरोप

बिहार में वैशाली जिले के जंदाहा पुलिस स्टेशन एरिया के चकफतह निवासी बलिदानी सैनिक जय किशोर सिंह के पिता राज कपूर सिंह को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।शहीद के पिता पर बलिदानी के प्रतिमा स्थल की जमीन हड़पने का आरोप है। वहीं, गिरफ्तारी होने को लेकर कपूर के स्वजन ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया है।

Bihar: गलवान में शहीद जवान के पिता अरेस्ट, पुलिस पर अभद्रता का आरोप

हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के जंदाहा पुलिस स्टेशन एरिया के चकफतह निवासी बलिदानी सैनिक जय किशोर सिंह के पिता राज कपूर सिंह को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।शहीद के पिता पर बलिदानी के प्रतिमा स्थल की जमीन हड़पने का आरोप है। वहीं, गिरफ्तारी होने को लेकर कपूर के स्वजन ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया है। 

यह भी पढ़ें:Bihar: गया में बम डिफ्यूज करने के दौरान विस्फोट, BMP के दो जवान समेत पांच सुरक्षाकर्मी घायल  

इस मामले में लोकल लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस की कार्यशैली के विरुद्ध जन-आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। बलिदानी जय किशोर सिंह के परिजन का आरोप है कि जंदाहा थाना पुलिस ने शहीद के पिता को अपमानित करते और घसीटते हुए गाड़ी में इस तरह से बैठाया जैसे किसी बड़े क्रिमिनल या आतंकवादी को अरेस्ट किया जा रहा हो। परिवार के लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि जिस केस में अरेस्टिंग हुई है उस केस के बारे में परिजन को पता ही नहीं है।

बड़ी संख्या में लोग गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही कपूर के शुभचिंतक, ग्रामीण एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता काफी संख्या में बलिदानी के घर पहुंचे। परिजन से घटना की जानकारी ली।पुलिस की कार्यशैली की घोर भर्त्सना करते हुए इसके विरुद्ध जन-आंदोलन चलाने की रणनीति तैयार किये जाने की कवायद में सभी जुट गये हैं। रविवार की सुबह से ही लोगों का बलिदानी की प्रतिमा के पास जुटना प्रारंभ हो गया था। सभी लोगों ने थाना पुलिस के इस कार्य की तीव्र भर्त्सना करते हुए अविलंब थानाध्यक्ष की बर्खास्तगी की मांग की है।

बलिदानी की मां ने रोते हुए लोगों को बताई 
बलिदानी की मां रोते-बिलखते रात में हुई गिरफ्तारी की कहानी कह रही थीं। किस तरह उनके पति के साथ पुलिस अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें घसीटते हुए गाड़ी में ले गई।  उन्होंने कहा कि क्या यही शहीद के पिता का सम्मान होता है? जिस बेटे के शहीद होने पर सभी राजनेताओं ने आकर बताया था कि हम लोग आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि जिस केस में पति की गिरफ्तारी की गई है, इसके बारे में हमें जानकारी ही नहीं है। कब हुआ, कब जांच अधिकारी आए, कब सुपरविजन हुआ, कुछ भी पता नहीं है।

एसडीपीओ महुआ आकर बताये थे कि मूर्ति को यहां से हटा लीजिए। यह नहीं बताया गया कि आप पर केस है। इसका सुपरविजन हम करने आये हैं। बलिदानी जय किशोर के बड़े भाई फौजी नंदकिशोर ने बताया कि जिस तरह रात में हमारे पिता के साथ अपमान किया गया है, यह बर्दाश्त के काबिल नहीं है। हम लोग रात भर बार्डर पर देश की सुरक्षा में रहते हैं। मेरा भाई देश की सेवा करते हुए बलिदान हो गया और मेरे पिता को जिस प्रकार अपमान करते हुए घसीटते हुए लात-जूते से मारते हुए जबरन गाड़ी में धकेलकर चढ़ाया, इससे मैं काफी दुखी हूं। उन्होंने कहा कि हम कानून का सम्मान करते हैं, अगर केस था तो हमें बताना चाहिए था। जिस तरह रात को इस घटना को अंजाम दिया गया, क्या मेरे पिता आतंकवादी थे? अगर न्याय नहीं हुआ तो हम परिवार के सारे लोग शहीद स्मारक के सामने आमरण अनशन पर बैठेंगे।

थानाध्यक्ष के खिलाफ आंदोलन का एलान
इस अवसर पर पूर्व मुखिया जेपी सेनानी देवेंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा नेता वीके सिंह, भाजपा जिला प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार सिंह, भाजपा नेता जसवंत कुमार, शिक्षक उमेश कुमार सिंह, अजब राय, मटर राय, वकील राय, दरबारी सिंह, अरविंद सिंह, राहुल कुमार सिंह, नीतीश कुमार, अजय कुमार सिंह, सुरेश सिंह, बजरंग दल के जिला संयोजक सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शहीद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर थाना प्रभारी के विरुद्ध धरना देने का घोषणा की।

जंदाहा थानाध्यक्ष विश्वनाथ राम ने कहा है कि राज कपूर सिंह के विरुद्ध लोकल ग्रामीण हरिनाथ राम ने बलिदानी की प्रतिमा स्थल की जमीन को अवैध तरीके से कब्जा कर अनुसूचित जाति को मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने को लेकर जनवरी 2023 में मामला दर्ज कराया गया था। इन्विस्टिगेशन के दौरान वरीय पदाधिकारी के स्तर पर गिरफ्तारी का आदेश दिए जाने को लेकर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान किसी प्रकार के दुर्व्यवहार की बात निराधार है। - 
गलवान घाटी में बलिदानी हुए थे जयकिशोर सिंह
भारत-चीन की सीमा पर लेह-लद्दाख स्थित गलवान घाटी में 16 जून 2020 को चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प के दौरान वैशाली के जंदाहा थाना क्षेत्र के चकफतह निवासी राजकपूर सिंह के पुत्र जय किशोर सिंह बलिदानी हो गये थे। वे 12 बिहार बटालियन के जवान थे।