Bihar: गया में बम डिफ्यूज करने के दौरान विस्फोट, BMP के दो जवान समेत पांच सुरक्षाकर्मी घायल  

बिहार के गया टाउन के कोतवाली पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत फल्गु नदी में रविवार की दोपहर बम डिफ्यूज करने के दौरान बीएमपी के दो जवान समेत पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गये। बीएमपी के दोनों जवानों की हालत गंभीर है। डाक्टरों ने एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उनके दोनों हाथ काटकर हटा दिये हैं। 

Bihar: गया में बम डिफ्यूज करने के दौरान विस्फोट, BMP के दो जवान समेत पांच सुरक्षाकर्मी घायल  
  • डॉक्टर ने एक के दोनों हाथ काटे

गया। बिहार के गया टाउन के कोतवाली पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत फल्गु नदी में रविवार की दोपहर बम डिफ्यूज करने के दौरान बीएमपी के दो जवान समेत पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गये। बीएमपी के दोनों जवानों की हालत गंभीर है। डाक्टरों ने एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उनके दोनों हाथ काटकर हटा दिये हैं। 

यह भी पढ़ें:Bihar: राजधानी एक्सप्रेस से 2.5 करोड़ के गोल्ड के साथ तीन बांग्लादेशी अरेस्ट

कोतवाली पुलिस स्टेशन एरिया में पिछले दिनों एक अपराधी के पास से छह बम बरामद किया गया था। उसी बम को डिफ्यूज करने के लिए फल्गु नदी में ले जाया गया, जब यह हादसा हो गया। बम डिफ्यूज करने के लिए बीएमपी 3 के बम डिफ्यूज दस्ता को बुलाया गया था। कोतवाली थाना के पुलिस पदाधिकारी विद्या प्रसाद यादव के देखरेख में बीएमपी के बम डिफ्यूज दस्ता फल्गु नदी में गये थे। बम डिफ्यूज करने के क्रम में विस्फोट हो गया। इसमें BMP 3 के बम डिस्पोजल टीम में शामिल अर्जुन कुमार पंडित, शिव प्रसाद पासवान बुरी तरह जख्मी हो गये।

वहीं, घटनास्थल पर मौजूद कोतवाली थाना के पुलिस पदाधिकारी विद्या प्रसाद यादव, जवान प्रमोद कुमार व दिलीप कुमार को भी बम के छींटे लगे हैं। सभी लोगों को पहले जयप्रकाश नारायण अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। जेपीएन अस्पताल से बीएमपी के दो जवान अर्जुन कुमार पंडित और शिव प्रसाद पासवान को बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यहां पर डॉक्टरों ने शिव प्रसाद की हालत गंभीर देखते हुए उनके दोनों हाथ काट दिये हैं। वहीं, कोतवाली थाना के पुलिस पदाधिकारी विद्या प्रसाद यादव और प्रमोद कुमार व दिलीप कुमार को छुट्टी दे दी गई है। मेडिकल कॉलेज में घायल जवानों को देखने के लिए एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी अशोक प्रसाद, टाउन डीएसपी पीएम साहू सहित बीएमपी के अफसर पहुंचे थे।

बम डिफ्यूज टीम के जवानों ने नहीं पहनी थी किट
सिटी एसपी ने बताया कि बम डिफ्यूज के दौरान कुछ तकनीकी कारणों से विस्फोट हो गया। इसमें बीएमपी के दो जवान जख्मी हुए हैं। इनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। सिटी एसपी ने माना कि बम डिफ्यूज करने में बीएमपी बम डिफ्यूज टीम के जवानों ने किट नहीं पहनी थी। किट नहीं पहनने के कारण इतनी बड़ी घटना घटी है। फिलहाल दोनों जवानों की हालत चिंताजनक है ।