बिहार: RJD ऑफिस में लालू यादव ने साढ़े छह टन की लालटेन को रोशन किया, बोले- नीतीश के प्रपंच को तोड़ेंगे

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बुधवार को पटना स्थित स्टेट आरजेडी ऑफिस में लालटेन साढ़े छह टन की लालटेन को रोशन किया।  लालटेन अनावरण के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्टेट से लेकर सेंट्रल गवर्नमेंट तक को निशाने पर रखा। पिता-पुत्र ने इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। 

बिहार: RJD ऑफिस में लालू यादव ने साढ़े छह टन की लालटेन को रोशन किया, बोले- नीतीश के प्रपंच को तोड़ेंगे

पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बुधवार को पटना स्थित स्टेट आरजेडी ऑफिस में लालटेन साढ़े छह टन की लालटेन को रोशन किया। 
लालटेन अनावरण के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्टेट से लेकर सेंट्रल गवर्नमेंट तक को निशाने पर रखा। पिता-पुत्र ने इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। 

उत्तर प्रदेश:कांग्रेस एमएलए अदिति सिंह और बीएसपी एमएलए वंदना सिंह बीजेपी में शामिल

तूफान में भी नहीं बुझने वाला है लालटेन 

लालू प्रसाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को हरी टोपी और हरे गमछे के साथ देखकर खुशी जताते हुए कहा कि तूफान में भी नहीं बुझने वाले दीया है यह लालटेन। हेरिकन लैंप है। उन्होंने कहा कि नीतीश के प्रपंच को हम तोड़ेंगे। लालू ने तेजस्वी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने मेहनत की और 75 सीट जीते। बाकी को हरा दिया लेकिन अबकी सब जीतेंगे। 
दिल्ली में मन नहीं लगता
उन्होंने विधानसभा उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि वे दरभंगा के कलेक्टर को फोन करते रह गये लेकिन उन्होंने नहीं उठाया। कृषि कानूनों की वापसी पर उन्होंने कहा कि यह किसानों की जीत और पीएम नरेंद्र मोदी की हार है। अब जब तक एमएसपी का निर्धारण नहीं होगा तब तक आंदोलन रुकेगा नहीं। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भाषण दिया, उसे एक पुस्तक में संग्रहित किया जायेगा। लालू प्रसाद ने बिहार से दूर रहने की पीड़ा बयां करते हुए कहा कि दिल्ली में मेरा मन नहीं लगता। कार्यक्रम में लालू ने शिकायत कर दी कि आरजेडी में महिलाओं को तरजीह नहीं दी जा रही। आगे से जहां भी सभा हो महिलाओं को कुर्सी पर बिठाइए।  

जीप की सवारी की चर्चा
लालू ने अपने संबोधन के क्रम में सुबह-सुबह जीप की सवारी की चर्चा करते हुए कहा कि पांच हजार में जीप लिए थे। मलेट्री कोटा से। आज चलाए। जब हम जीप चलाते थे तो कर्पूरी ठाकुर तारीफ करते थे। इसलिए कि हम संभलकर चलाएं। 
आरजेडी ने कभी नहीं किया विचारधारा से समझौता 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरजेडी की स्थापना और चुनाव चिह्न मिलने की चर्चा करते हुए कहा कि बहन राजलक्ष्मी के जन्मदिन के मौके पर चार जून को राजद को चुनाव चिह्न के रूप में लालटेन मिली थी। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के प्रोपोजल पर ऑफिस कैंपस में लालटेन लगाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि आरजेडी ने कभी भी विचारधारा से समझौता नहीं किया। आज तो लोग जिधर मलाई देखते हैं उधर चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति ऐसी हो गई है कि जो भी बिहार और देश की सत्ता के खिलाफ बोलेगा उसे किसी ने किसी रूप में फंसा दिया जाएगा।
किस बात का बेमिसाल 

तेजस्वी ने कहा कि बिहार बेरोजगारी का सेंटर बन गया है। जेडीयू के 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम पर सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि किस बात का बेमिसाल। पुलिस जज की पिटाई कर रही। जनता पुलिस को पीट रही है, फिर किस बात में बेमिसाल। उन्होंने कहा कि 15 सालों में 75 घोटाले हुए हैं। अगर 15 साल बेमिसाल होता तो अपने दम पर सत्ता में आते। लेकिन हालत तो है कि आपकी पार्टी तीसरे नंबर पर चली गई है।  बेमिसाल शासन होता तो नीति आयोग की रिपोर्ट में फिसड्डी नहीं आते। तेजस्वी ने आरजेडी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस सरकार को उखाड़ फेंकना है। हम सब लोगों को साथ लेकर चलेंगे। जनता हमारे साथ है। जगदानंद बोले कुछ लोग लालटेन की कीमत पूछ रहे हैं। कुछ लोग पत्थर का बता रहे हैं। यह लालू का प्रतीक है, जो कभी नहीं बुझेगी। तूफानों में भी लालू की तरह मार्ग आलोकित करती रहेगी।