Bihar : पॉलिटिकल 'डाइवोर्स' के बाद पहली बार मिले लालू-नीतीश, हाथ जोड़कर किया अभिवादन

बिहार में जेडीयू और आरजेडी के महागठबंधन की सरकार में टूट और जेडीयू-बीजेपी की नई सरकार बनने के बाद गुरुवार को पहली बार लालू यादव और नीतीश कुमार का एक-दूसरे से सामना हुआ। नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर लालू का अभिवादन किया। 

Bihar : पॉलिटिकल 'डाइवोर्स' के बाद पहली बार मिले लालू-नीतीश, हाथ जोड़कर किया अभिवादन
नीतीश ने किया लालू का अभिवादन।
  • लालू यादव के साथ तेजस्वी, राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव भी थे मौजूद

पटना। बिहार में जेडीयू और आरजेडी के महागठबंधन की सरकार में टूट और जेडीयू-बीजेपी की नई सरकार बनने के बाद गुरुवार को पहली बार लालू यादव और नीतीश कुमार का एक-दूसरे से सामना हुआ। नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर लालू का अभिवादन किया। 
यह भी पढ़ें:Electoral Bonds Scheme: सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड चुनावी बॉन्ड पर लगाई रोक, जनता को जानने का है अधिकार 


राबड़ी, तेजस्वी और तेजप्रताप भी थे साथ
समर्थकों की नारेबाजी के बीच दोनों नेता एक-दूसरे से मुस्कुराकर मिले। इस दौरान लालू के साथ तेजस्वी यादव व तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे।इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा से बाहर आ रहे हैं और लालू यादव अपने बेटे और एक्स डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ अंदर जा रहे हैं। उनके पीछे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव भी मौजूद हैं। वहीं, वीडियो में देखा-सुना जा सकता है कि राजद समर्थक लालू-राबड़ी जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। इस बीच सीएम नीतीश कुमार सीढ़ियां उतरते हुए ठीक लालू यादव के सामने आते हैं। वह मुस्कुराकर लालू यादव से मिलते हैं। सीएम नीतीश अपने दोनों हाथों से लालू की दोनों बाहों को पकड़ते हैं और कुछ कहते हैं। हालांकि, समर्थकों की नारेबाजी के बीच यह समझ नहीं आता है कि सीएम क्या कह रहे हैं।
चेहरे पर मुस्कुराहट व हाथ जोड़कर नमस्कार
इसके बाद सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी यादव की ओर मुड़ जाते हैं और दोनों नेता एक-दूसरे से कुछ कहते हैं। इसके बाद तेजस्वी के सामने खड़े सीएम नीतीश कुमार अपने दोनों हाथ जोड़कर लालू की तरफ देखते हैं और नमस्कार करते हुए अपनी गाड़ी के दरवाजे तक पहुंच जाते हैं। सीएम अपनी कार के पास एक्स सीएम राबड़ी देवी से मुखातिब होते हैं। दोनों एक-दूसरे को मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर नमस्कार करते हैं। इसके बाद सीएम अपनी कार में बैठ जाते हैं।
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव लंबे अरसे बाद गुरुवार को बिहार विधानमंडल परिसर पहुंचे। लालू यादव आरजेडी के राज्यसभा उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल कराने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनका आमना-सामना सीएम नीतीश कुमार से हुआ। बेहद गर्मजोशी के साथ नीतीश-लालू एक दूसरे से मिलते दिखे। लालू यादव ने नंदकिशोर यादव से मिलकर उन्हें स्पीकर बनने की बधाई भी दी। इस दौरान सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा समेत एनडीए के कई नेताओं से उनकी मुलाकात हुई।