Bihar: सीतामढ़ी में दिखा खाकी का खौफनाक चेहरा, थानेदार ने महिला को रोड पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल

बिहार के सीतमढ़ी जिले में खाकी का खौफनाक चेहरा दिखा है। सीतामढ़ी के एक पुलिस इंस्पेक्टर सह थानेदार का अमानवीय चेहरा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ता रहा। लोगों ने वीडियो देखकर कड़ी आपत्ति जतातेहुए इंस्पेक्टर के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने आरोपी थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने अपने ऑफिस में गोपनीय सेक्शन में तैनात इंस्पेक्टर उमाशंकर को वहां भेजा है। वह एसटीएफ में मुंगेर में थे।

Bihar: सीतामढ़ी में दिखा खाकी का खौफनाक चेहरा, थानेदार ने महिला को रोड पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल
बिहार पुलिस का अमानवीय चेहरा।
  • सुरसंड में महिला पर लाठी बरसाने वाले थानेदार लाइन हाजिर

सीतामढ़ी। बिहार के सीतमढ़ी जिले में खाकी का खौफनाक चेहरा दिखा है। सीतामढ़ी के एक पुलिस इंस्पेक्टर सह थानेदार का अमानवीय चेहरा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ता रहा। लोगों ने वीडियो देखकर कड़ी आपत्ति जतातेहुए इंस्पेक्टर के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने आरोपी थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने अपने ऑफिस में गोपनीय सेक्शन में तैनात इंस्पेक्टर उमाशंकर को वहां भेजा है। वह एसटीएफ में मुंगेर में थे।

यह भी पढ़ें:Hit and Run Case Protest:हिट एंड रन पर नया कानून से टेंशन में गाड़ी वाले, देश भर में चक्का जाम


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सुरसंड थानेदार इंस्पेक्टर राज किशोर सिंह थाने के बाहर रोड पर एक महिला को लाठी से पिटाई करते हुए दिख रहे। महिला की पिटाई के समय वहां पर मौजूद एक महिला सब इंस्पेक्टर भी खड़ी होकर थानेदार के अमानवीय व्यवहार का दर्शक बनकर देखती हुई दिखायी देर रही है। हालांकि, थ्री सासाइटीज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है।
एसपी मनोज कुमार तिवारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुपरी डीएसपी विनोद कुमार को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपनेका निर्देश दिया है। कहा जा रहा है कि सुरसंड थानेके बाहर सड़क पर दो महिला आपस में लड़ रही थी। लड़ाई की शोर सुनकर पहुंचे सुरसंड थानेदार ने आते ही एक महिला को लाठियां से जमकर पीटा। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में थानेदार राज किशोर सिंह हाथ में लाठी लिए गुंडों गुं की तरह निहत्थी महिला को लाठियां से पिटाई करते हुए दिख रहेहै। इस दौरान महिला डरी सहमी दिखाई देती है, लेकिन थाना प्रभारी लगातार लाठी बरसाते रहे।
मामले में पुपरी डीएसपी ने बयान जारी कर कहा है कि दो अपहृत लड़कियों को रेस्क्यू किया गया था। इसको लेकर दोनों पक्षों की महिलाएं थाने के बाहर सड़क पर झगड़ा कर रही थी। इससेआवागमन बाधित हो रहा था और मौके पर भीड़ लग गयी थी। भीड़ को हटानेके लिए थाने को कार्रवाई करनी पड़ी।

यह है मामला
बताया जाता है कि सुरसंड प्रखंड की पठनपुरा पंचायत में प्रेम-प्रसंग में कोई प्रेमी युगल पिछले दिनों फरार हो गया था। दोनों अलग-अलग गांवों के है। दोनों पक्षों से एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। कुछ दिन पहले लड़की के परिवार वाले उसे बरामद कर घर ले आये थे। तब लड़का भी घर लौट आया था। इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई थी। इस बीच लड़की ने स्वेच्छा से लड़के के साथ जाने की बात कही। मामला तब बिगड़ गया जब दोनों ही तरफ से 27 दिसंबर को दोनों पक्ष सुरसंड थाने जा पहुंचे। इसी दाैरान लड़की पक्ष के लोग लड़के वाले को पीटने की फिराक में थे। दोनों तरफ से तनातनी के बाद थाने के बाहर भीड़ जमा हो गई। लड़की पक्ष ने लड़का पक्ष के चार पहिया वाहन को तोड़-फोड़ करने की कोशिश की। बात बढ़ी तो पुलिस बीच में पड़ी। तब तक थानाध्यक्ष की एंट्री हो जाती है और उन्होंने आव-देखा न ताव डंडे लेकर उस महिला पर बरसाने लगे। 

सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर वीडियो पर लोगों ने तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। किसी ने कहा है कि बीच चौराहे पर महिला को इस तरह से पीट रहे हैं, तो थाने के अंदर आम लोगों के साथ क्या बर्ताव होगा। तो दूसरे ने ऐसे पुलिसकर्मी को सेवा से बर्खस्त करने की मांग की है।