Dhanbad: खनन टास्क फोर्स की झरिया व तोतुलमारी में रेड, भारी मात्रा में कोयला व एक ट्रक जप्त

धनबाद जिला खनन टास्क फोर्स  कोयले के अवैध खनन, भंडारण तथा परिवहन के खिलाफ ताबड़तोड़ रेड कर रहा है। जिला प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है।  झरिया व तेतुलमारी पुलिस स्टेशन एरिया में रेड के जदौरान इलिगल कोल कारोबार का खुलासा हुआ है।

Dhanbad: खनन टास्क फोर्स की झरिया व तोतुलमारी में रेड, भारी मात्रा में कोयला व  एक ट्रक जप्त
कोयलालदा ट्रक जब्त।

धनबाद। धनबाद जिला खनन टास्क फोर्स  कोयले के अवैध खनन, भंडारण तथा परिवहन के खिलाफ ताबड़तोड़ रेड कर रहा है। जिला प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है।  झरिया व तेतुलमारी पुलिस स्टेशन एरिया में रेड के जदौरान इलिगल कोल कारोबार का खुलासा हुआ है।

यह भी पढ़ें:Bihar: सीतामढ़ी में दिखा खाकी का खौफनाक चेहरा, थानेदार ने महिला को रोड पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल


डीसी सह दंडाधिकारी वरूण रंजन के निर्देश पर खनन टास्क फोर्स ने झरिया पुलिस स्टेशन एरिया लिलोरीपथरा में रेड किया।  बालूगद्दा कुम्हार टोली के समीप इलिगल माइनिंग की सूचना पर  झरिया सीओ राम सुमन प्रसाद एवं झरिया पुलिस ने संयुक्त रूप रेड में कोयला लोड ट्रक पकड़ा गया।पुलिस के पहुंचते ही कोयला तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। पुलिस ने एक सोलह चक्का ट्रक ( जेएच 10 सीके 6685) को उक्त स्थल से जप्त किया है। ट्रक में लगभग आठ से दस टन अवैध कोयला लोड पाया गया है। पुलिस द्वारा कोयला लोड ट्रक को जप्त कर थाना लाया गया।  ट्रक मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं छापामारी से कोयला चोरों मे हड़कंप मच गई है।

तेतुलमारी में अवैध कोयला डिपो से 200 टन कोयला जब्त

जिला खनन टास्क  फोर्स ने रविवार को तेतुलमारी में रेडकर एक अवैध कोयला 200 टन से भी अधिक कोयला बरामद किया है। जब्त  कोयले को लोकल बीसीसीएल, कतरास एरिया को सुपुर्द  कर दिया गया है। मामले में खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक ने तेतुलमारी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करायी है।