Bihar : मर जाना कबूल, लेकिन BJP के साथ जाना अब मंजूर नहीं : नीतीश कुमार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्हें मर जाना कबूल है, लेकिन अब बीजेपी कबूल नहीं है। सीएम सोमवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर पटना में कहा कि बापू तो सबको बचा रहे थे, सबको साथ लेकर चलते थे। इसलिए तो उनकी हत्या हुई।

Bihar : मर जाना कबूल, लेकिन BJP के साथ जाना अब मंजूर नहीं : नीतीश कुमार
  • बीजेपी पर लगाया लालू को फंसाने का आरोप

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्हें मर जाना कबूल है, लेकिन अब बीजेपी कबूल नहीं है। सीएम सोमवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर पटना में कहा कि बापू तो सबको बचा रहे थे, सबको साथ लेकर चलते थे। इसलिए तो उनकी हत्या हुई।

 यह भी पढ़ें:Pakistan Blast: पेशावर पुलिस लाइन की मस्जिद में आत्मघाती हमला, 25 की मौत, 90 घायल

सीएम ने कहा कि बापू क्या चाहते थे, ये किसी को नहीं भूलना है। ये लोग (भाजपा) जितना भी भूलवाना चाहें, झगड़ा करवाना चाहें, भूलना नहीं है। हमें तो मर जाना कबूल है उनके साथ जाना कबूल नहीं है। बीजेपी के साथ जाने का सवाल की पैदा नहीं होता।

 लालू को फंसाने का आरोप लगाया

नीतीश कुमार ने बीजेपी पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को फंसाने का भी आरोप लगाया। सीएम ने तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने इनके पिताजी (लालू यादव) पर केस दर्ज कर दिया। हमको आगे कर दिया। इस बार काफी मेहनत के बाद हम पुरानी चीजें भूलकर एक साथ आये हैं, तो कुछ-कुछ बोलकर बात बिगाड़ने की कोशिश हो रही है।

 हमारा वोट लेकर जीती थी बीजेपी

नीतीश ने कहा कि हमें अल्पसंख्यक का वोट मिला। अब बीजैपी वाले सब भूल गये कि वोट कैसे मिला था। इस बार तो वे हमें ही हराकर और हमारा ही वोट लेकर जीत गये। अब बोल रहे हैं। हम तो अटल-आडवाणी के पक्ष में थे। अब ये लोग जो आ गए हैं, तो सबकुछ बदल रहे हैं। नाम भी बदल रहे हैं।