Bihar: मुजफ्फरपुर में तालाब में मिली छात्रा की बॉडी, आक्रोशित लोगों ने पुलिस की दो गाड़ियां फूंकी

बिहार के  मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा एरिया में सोमवार से लापता 10वीं की एक गर्ल्स स्टूडेंट की बॉडी मंगलवार की सुबह एक तालाब से मिलने के बाद जमकर बवाल हुआ।। लोकल लोगों ने मर्डर कर बॉडी को फेंके जाने का आरोप लगाते हुए  की दो बाइक आग के हवाले कर दी। टायर जलाकर आगजनी करते हुए रोड जाम कर दिया गया।

Bihar: मुजफ्फरपुर में तालाब में मिली छात्रा की बॉडी, आक्रोशित लोगों ने पुलिस की दो गाड़ियां फूंकी
10 की छात्रा की मिली बॉडी, बवाल।
  • परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

मुजफ्फरपुर। बिहार के  मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा एरिया में सोमवार से लापता 10वीं की एक गर्ल्स स्टूडेंट की बॉडी मंगलवार की सुबह एक तालाब से मिलने के बाद जमकर बवाल हुआ।। लोकल लोगों ने मर्डर कर बॉडी को फेंके जाने का आरोप लगाते हुए  की दो बाइक आग के हवाले कर दी। टायर जलाकर आगजनी करते हुए रोड जाम कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: कांग्रेस MLA प्रदीप यादव के 12 ठिकानों पर ED की रेड, जांच एजेंसी कर रही है पूछताछ

उग्र लोग पुलिस के विरोध नारेबाजी करने लगे। पीड़ित परिजन द्वारा पुलिस पर पैसा लेकर एफआइआर दर्ज करने व शिथिलता बरतने का आरोप लगाया गया है।पुलिस ने उग्र भीड़ कंट्रोल करने के लिए  लाठियां भी चटकाई। उग्र लोगों ने पुलिस के विरोध नारेबाजी की।घटना सूचना पर टाउन डीएसपी राघव दयाल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और उग्र लोगों को समझाकर शांत कराया।

डीएसपी ने कहा कि सोमवार से किशोरी लापता थी। थाने में इसकी प्राथमिकी कराई गई थी। पुलिस जांच कर रही थी। इसी बीच मंगलवार की सुबह किशोरी का तालाब के समीप से बॉडी मिला है। प्रारंभिक जांच में दूसरे जगह मर्डर कर को पोखर के समीप फेंकने की बात सामने आई है। मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताया जाता है कि सोमवार की सुबह 14 वर्षीय गर्ल्स स्टूडेंट घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद परिजन द्वारा ब्रह्मपुरा पुलिस स्टेशन में कंपलेन की गई। परिन का कहना है कि जिस लड़के पर संदेह था। उसके बारे में पुलिस को बताया गया, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसी बीच मंगलवार की सुबह ब्रह्मपुरा पोखर में किशोरी की बॉडी मिली।