Bihar: सेंट्रल मिनिस्टर नित्यानंद राय की मर्डर की साजिश मामले में चार के खिलाफ FIR, आरोपी का बजरंग दल कनेक्शन

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की मर्डर की साजिश के मामले में वायरल वीडियो के आधार पर हाजीपुर टाउन पुलिस स्टेशन में चार युवकों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है। इस मामले में अरेस्ट किये गये दो आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। एसपी मनीष के निर्देशन में पुलिस की स्पेशल टीम इस मामले की गहन जांच कर रही है।

Bihar: सेंट्रल मिनिस्टर नित्यानंद राय की मर्डर की साजिश मामले में चार के खिलाफ FIR, आरोपी का बजरंग दल कनेक्शन

हाजीपुर। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की मर्डर की साजिश के मामले में वायरल वीडियो के आधार पर हाजीपुर टाउन पुलिस स्टेशन में चार युवकों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है। इस मामले में अरेस्ट किये गये दो आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। एसपी मनीष के निर्देशन में पुलिस की स्पेशल टीम इस मामले की गहन जांच कर रही है।

यह भी पढे़ं:Delhi: BJP की कौसर जहां ने जीता हज कमेटी अध्यक्ष का चुनाव, AAP को लगा बड़ा झटका

टाउन पुलिस स्टेशन की एसआइ आराधना कुमारी ने अविनाश झा के पुत्र माधव कुमार उर्फ माधव झा, हाथसारगंज निवासी वीर कुमार सिंह उर्फ आर्यन सिंह, शिव शंकर शर्मा के पुत्र राजा बाबू उमेश राम के पुत्र अभिषेक कुमार के विरुद्ध FIR दर्ज की है। FIR के आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों माधव एवं राजा बाबू को अरेस्ट कर लिया। दोनों को बुधवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया। प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मानस कुमार के आदेश पर दोनों को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है।इस मामले में पुलिस टीम फरार चल रहे दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस रेड कर रही है। वैशाली एसपी मनीष के निर्देशन में गठित पुलिस की स्पेशल टीम मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। वैशाली पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। महाशिवरात्रि के मौके पर जुलूस में नित्यानंद के शामिल होने को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए जा रहे हैं।

वायरल वीडियो के आधार पर FIR
वायरल वीडियो के आधार पर टाउन पुलिस स्टेशन में दर्ज  FIR में एसआइ अराधना कुमार की ओर से कहा  गया है कि बीते 13 फरवरी को ओडी ड्यूटी में तैनात थी। इसी दौरान मोबाइल पर एक वीडियो आया। वीडियो में पाया गया कि एक कमरे में चार लोग मौजूद थे। चारों आपस में बातचीत कर रहे थे। जिसमें एक व्यक्ति सोफे पर लेटा हुआ है।दूसरा उसके पैर दबा रहा है। तीसरा व्यक्ति टेबल के पास खड़ा है एवं चौथा व्यक्ति सोफे पर लेटे हुए व्यक्ति के पीछे बैठा है। पैर दबा रहा व्यक्ति बोल रहा है कि हम नित्यानंद राय का सुपारी ले लेते हैं। बैल चलाते रहेगा दो गोली दाग देना है हाजीपुर में। हमको तीन साल से शिवरात्रि से पहले सपना आता है कि हम नित्यानंद राय को गोली मार दिए।


वीडियो में दिख रहे शख्स का बजरंग दल से कनेक्शन
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पातालेश्वरनाथ मंदिर से महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली झांकी एवं जुलूस के साथ बैलगाड़ी पर सवार होकर झांकी का नेतृत्व करते हैं। इस अवसर पर काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते हुए जुलूस में शामिल होते हैं। जुलूस पातालेश्वरनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए अक्षयवट राय स्टेडियम में समाप्त होता है। सत्यापन के क्रम में पता चला कि वीडियो बजरंग दल के आर्यन सिंह के बाग में स्थित कार्यालय में बनाया गया है एवं वीडियो में लेटा हुआ व्यक्ति वीर कुमार सिंह उर्फ आर्यन सिंह है।

सभी जानलेवा हमले की कर रहे थे बात
वीडियो में नित्यानंद राय की मर्डर की सुपारी एवं गोली मार देने की बात कहने वाले व्यक्ति की पहचान माधव कुमार उर्फ माधव झा थाना गोरौल वर्तमान असरगंज मोहल्ला नगर थाना के रूप में की गई है। वीडियो में दिख रहे अन्य दो व्यक्तियों की पहचना राजा बाबू एवं अभिषेक कुमार बागमली के रूप में की गई है।उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा एक कमरे में बैठकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन पर जानलेवा हमला करने की बात कही गई है। आगामी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का झांकी एवं जुलूस निकलने वाला है।

एसपी मनीष कुमार ने कहा है कि वायरल वीडियो के आधार पर हाजीपुर टाउन पुलिस स्टेशन एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दो अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।