बिहार:एक्स मिनिस्टर सीपी ठाकुर व एमपी ललन सिंह मिले पॉजिटिव, कोरोना की नई लहर रोकने को गवर्नमेंट अलर्ट

बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार है लेकिन लगातार नये मामले भी मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो 495 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि, इसी दौरान में 661 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।

बिहार:एक्स मिनिस्टर सीपी ठाकुर व एमपी ललन सिंह मिले पॉजिटिव, कोरोना की नई लहर रोकने को गवर्नमेंट अलर्ट
  • बिहार में अब तक कोरोना के 2.29 लाख मामले मिले

पटना।बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार है लेकिन लगातार नये मामले भी मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो 495 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि, इसी दौरान में 661 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।बिहार में कोरोना के एक्टिव केस 5603 रह गये हैं। गवर्नमेंट स्टेट में में कोरोना की नई लहर रोकने का लेकर सरकार पहले से अलर्ट हो गई है। राजधानी पटना में कोरोना संक्रमितों की पहचान का अभियान शुरू कर दिया गया है। 
एक्स सेंट्रल मिनिस्टर व सीनीयर बीजेपी लीडर डॉ. सीपी ठाकुर व जेडीयू एमपी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। उनका इलाज पटना AIIMS में चल रहा है। डा. ठाकुर को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। जेडीयू एमपी हालत में सुधार हो रहा है। एम्स के डॉक्टरों के अनुसार उनके फेफड़ों में संक्रमण पाया गया है।

बिहार में में छठ महापर्व के दौरान बचाव के उपायों की धज्जियां उड़ाईं गईं। इसे देखते हुए एक बार फिर कोरोना की नई लहर की आशंका है। हालांकि, सरकार पहले से ही अलर्ट है। स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना जांच अभियान शुरू करने के निर्देश मिल चुके हैं। इसमें बाहर से आये लोगों के संपर्क में आयेए लोगों और किराना, फल व सब्जी मंडियों में खासकर जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

बिहार में मिले 2.29 लाख कोरोना पेसेंट
बिहार में अभी तक कोरोना के कुल 229969 मामले मिल चुके हैं। इनमें 223153 पेसेंट स्वेस्थ हो चुके हैं। कोरोना से 1212 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कुल 5603 पेसेंट इलाजरत हैं।