Bihar : नालंदा में क्रिमिनलों से एनकाउंटर, पुलिस ने सरगना किशन सिंह समेत चार कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को दबोचा
बिहार के नालंदा में एसटीएफ और क्रिमिनलों के बीच में एनकाउंटर हुई है। दोनों तरफ से गोलियां चलीं। पुलिस ने आर्म्स तस्कर गैंग के सरगना किशन सिंह समेत पांच कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को अरेस्ट किया है। पुलिस ने क्रिमिनलों के पास से 9MM की पिस्टल, राइफल, कारतूस और रिवॉल्वर बरामद के साथ एक बुलेटप्रूफ कार बरामद किया है।

- 9MM की पिस्टल, राइफल, कारतूस और रिवॉल्वर बरामद
- बुलेटप्रूफ कार से चलता था हिस्ट्रीशीटर
- STF की गाड़ी को पलटाया, गोलियों की बौछार कर दी
- गड्ढे में गिरी कार और गिरफ्तार आरोपी
पटना। बिहार के नालंदा में एसटीएफ और क्रिमिनलों के बीच में एनकाउंटर हुई है। दोनों तरफ से गोलियां चलीं। पुलिस ने आर्म्स तस्कर गैंग के सरगना किशन सिंह समेत पांच कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को अरेस्ट किया है। पुलिस ने क्रिमिनलों के पास से 9MM की पिस्टल, राइफल, कारतूस और रिवॉल्वर बरामद के साथ एक बुलेटप्रूफ कार बरामद किया है।
यह भी पढ़ें :Jharkhand: मुख्तार गैंग का शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया एनकाउंटर में मारा गया, UP पुलिस ने रखा था ढाई लाख का इनाम
बताया जाता है कि बुलेटप्रूफ में सवार होकर हिस्ट्रीशीटर जा रहे थे। एसटीएफ को इसकी भनक लगी तो पीछा किया।लेकिन बदमाशों ने एसटीएफ की गाड़ी में ऐसी टक्कर मारी की उनकी गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हो गयी।राइफल, विदेशी पिस्टल और कारतूसों के साथ पांच तस्करों को पकड़ा गया। इन बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी भी की।
सदर एसडीपीओ-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि बुलेटप्रूफ फोर्ड एंडेवर कार में हथियार तस्कर और भूमाफिया सवार हैं। हरनौत बाजार से बिहारशरीफ की तरफ जा रहे हैं। एसटीएफ और नालंदा पुलिस ने संयुक्त रूप से संदिग्ध गाड़ी का पीछा करना शुरू किया। जब सरथा गांव के पास टीम पहुंची तो संदिग्धों ने एसटीएफ की गाड़ी में टक्कर मार दी। इसके बाद एसटीएफ की गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में चली गयी। इस बीच वाहन से निकले क्रिमिनलों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिए। जबावी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी फायरिंग की।
मुख्य सरगना समेत कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अरेस्ट
एनकाउंटर के दौरान गैंग का मुख्य सरगना किशन सिंह और उसका साथी अरविंद सिंह समेत तीन अन्य कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने दबोच लिया। किशन के पास से 9MM की पिस्टल, दो लोडेड मैगजीन बरामद हुए हैं। किशन की निशानदेही पर अरविंद कुमार के घर पुलिस रेड की, जहां से राइफल, कारतूस और रिवॉल्वर आदि बरामद हुए हैं। पुलिस ने अरविंद सिंह, अरविंद के बेटे रवि सिंह, मुन्ना कुमार और कुंदन कुमार को अरेस्ट किया है।
कुख्यात कुंदन सिंह की है बुलेटप्रूफ कार
बताया जाता है कि बुलेटप्रूफ कार कुख्यात क्रिमिनल कुंदन सिंह की है। कुंदन ने यह कार 30 लाख रुपए में खरीदा था। इस कार को 15 लाख रुपए खर्च करके उसने बुलेटप्रूफ बनवाया था। पुणे में उसने इस कार को बुलेटप्रूफ बनवाया था।