बिहार: सीएम नीतीश कुमार ने शराब के धंधेबाजों को चेताया, बचेंगे नहीं; ड्रोन सब देख रहा, ड्रोन हेलीकाप्टर भी आया

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को बापू सभागार में पटना व नालंदा जिले के आयोजित समाज सुधार अभियान में शराब के धंधेबाजों को चेताया कि वे लोग बचेंगे नहीं। ड्रोन से सभी की फोटो ली जा रही। वर्तमान में 26 ड्रोन इस काम में लगे हैं। ड्रोन हेलीकाप्टर भी आ गया है। गड़बड़ी करने वालों पर पूरी निगाह रहेगी। यही नहीं बालू माफिया पर भी ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जायेगी। 

बिहार: सीएम नीतीश कुमार ने शराब के धंधेबाजों को चेताया, बचेंगे नहीं; ड्रोन सब देख रहा, ड्रोन हेलीकाप्टर भी आया
  • भले ही लोगों ने वाइफ को सीएम बना दिया पर महिलाओं का नहीं किया उत्थान

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को बापू सभागार में पटना व नालंदा जिले के आयोजित समाज सुधार अभियान में शराब के धंधेबाजों को चेताया कि वे लोग बचेंगे नहीं। ड्रोन से सभी की फोटो ली जा रही। वर्तमान में 26 ड्रोन इस काम में लगे हैं। ड्रोन हेलीकाप्टर भी आ गया है। गड़बड़ी करने वालों पर पूरी निगाह रहेगी। यही नहीं बालू माफिया पर भी ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जायेगी। 

बिहार: वैशाली के थानाध्यक्ष संजय कुमार के तीन ठिकानों पर EOU का रेड, कोरोड़ों रुपये इलिगल कमाई का पता चला

इशारों में लालू पर हमला, कहा- पत्नी को सीएम बना दिया पर महिलाओं का नहीं किया उत्थान
समाज सुधार अभियान के दसवें चरण  में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि अपने को कुछ लोग काबिल समझते हैं और शराब के पक्ष में बोलते हैं, पर वे काबिल नहीं है। अगर शराब के पक्ष में कोई है तो वह गड़बड़ प्रवृत्ति का आदमी है। जो दारू पीता है उससे खराब कोई काम नहीं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाई। वह शराब के खिलाफ थे।आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का नाम लिये बगैर नीतीश ने कहा कि भले ही लोगों ने अपनी वाइफ को सीएम बना दिया पर महिलाओं के उत्थान के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने 2006 में पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं के लिए 50 परसेंट आरक्षण की व्यवस्था की तो बहुत लोग उनसे नाराज भी हुए। मैंने बाद में इस व्यवस्था को नगर निकाय में भी लागू किया। वर्ष 2013 में पुलिस बल में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की। आज बिहार पुलिस बल में इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं हैं जितनी बड़े-बड़े राज्यों में भी नहीं।उन्होंने समाज के हर तबके के उत्थान के लिए काम किया। हर घर नल का जल, हर घर शौचालय, हर घर बिजली, पक्की नली गली योजना आदि पर काम किया। इनके रख रखाव की भी व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए समाज सुधार अभियान निरंतर चलना चाहिए। 

नीरा का काम करने वाले परिवार को एक लाख की मदद

सीएम नीतीश कुमार ने समाज सुधार अभियान में सतत जीविकोपार्जन योजना की चर्चा करते हुए कहा कि जो परिवार नीरा का काम करता है उसे भी एक लाख रुपये की मदद की जाएगी। उन्होंने यह कहा कि ताड़ी की जगह नीरा के काम में लोग लगें। दहेज प्रथा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि हद है कि लड़की से शादी के लिए दहेज मांग रहे। वही लड़की परिवार को बढ़ाएगी। लड़की रहेगी तभी न होगा बाल-बच्चा। सीएम ने लोगों से यह अपील किया कि वे दहेज वाली शादी में नहीं जाएं।
कितनों ने छोड़ी शराब, किया जायेगा सर्वे

सीएम ने कहा कि वर्ष 2018 में हम लोगों ने यह सर्वे कराया था कि शराबबंदी लागू होने के बाद कितने लोगों ने शराब पीना छोड़ा। उस समय यह आंकड़ा सामने आया था कि 1.64 करोड़ लोगों ने शराब पीना छोड़ दिया है। इस तरह का सर्वे फिर कराया जाना चाहिए। हमने इस बारे मे अधिकारियों को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों जब जहरीली शराब से कुछ लोगों की मौत हो गई तो कुछ का कुछ बोलने लगे लोग। पता नहीं किस तरह के लोग हैैं। कुछ लोग शराबबंदी को फेल कहते हुए इसे खत्म करने की मांग करने लगे।  जहरीली शराब के धंधेबाजों को पूर्व में भी सजा मिली है। बच नहीं सकेंगे। यह मान लीजिए कि शराब पीना आपको मौत दिला सकता है। यह भी सच है कि समाज में चंद लोग गड़बड़ करने वाले होते ही हैं। सभी लोग कभी ठीक नहीं हो सकते। दस प्रतिशत लोग ही गड़बड़ी करते हैं।
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि शराब के कारण 2016 में एक साल के भीतर 30 लाख लोगों की मौत हुई। शराब के कारण टीबी, एचआइवी तथा मधुमेह से होने वाली मृत्यु से भी अधिक लोग मरते हैं। शराब दो सौ प्रकार की बीमारियों को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि जिस समय शराबबंदी लागू हुई उस समय यह बात भी उठी कि बिहार में आने वाले पर्यटकों की संख्या कम हो जायेगी, पर यहां बाहर से आने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ गई।
मौके पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, मिनिस्टर विजय कुमार चौधरी,सुनील कुमार, एक्स मिनिस्टर नीरज कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।