Bihar: ‍बीजेपी MLA विनय बिहारी को कस्टम ऑफिसर बनकर चूना लगाने वाला अरेस्ट

बिहार में पश्चिमी चंपारण के लोरिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी एमएलए विनय बिहारी को कस्टम ऑफिसर बनकर डेढ़ लाख रुपये का चूना लगाने वाले एक शातिर को जमुई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। शातिर रामाशीष यादव को खैरा पुलिस स्टेशन एरिया के डुमरा गांव से दबोचा गया है। एमएलए के पीए ने ठगी को लेकर पटना के कोतवाली पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराया था।

Bihar: ‍बीजेपी MLA विनय बिहारी को कस्टम ऑफिसर बनकर चूना लगाने वाला अरेस्ट

पटना। बिहार में पश्चिमी चंपारण के लोरिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी एमएलए विनय बिहारी को कस्टम ऑफिसर बनकर डेढ़ लाख रुपये का चूना लगाने वाले एक शातिर को जमुई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। शातिर रामाशीष यादव को खैरा पुलिस स्टेशन एरिया के डुमरा गांव से दबोचा गया है। एमएलए के पीए ने ठगी को लेकर पटना के कोतवाली पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: सब इंस्पेक्टर मनोज कच्छप डिसमिस, PLFI को दे रहा था पुलिस की गतिविधियों की सूचना 
बीजेपी एमएलए ने बताया कि लगभग दो साल पहले पटना में एक युवक उनसे यह कहकर मिला कि वह कस्टम ऑफिसर है। उनका बड़ा प्रशंसक है। उशने अपना नाम रजनीकांत सिंह बताया था। इसके कई महीनों बाद वह दोबारा मिलने आया। एक मामले में पैरवी करने की बात कही। इसके बाद वह तीसरी बार फिर मिला तब उसने एमएलए को बताया कि उसका तबादला पश्चिम बंगाल हो गया है। इन तीन सालों में वह मुझसे मिलता-जुलता रहा।

एमएलए ने पीए के माध्यम से पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिनों पहले आरोपी ने बताया कि कोलकाता कस्टम विभाग से कुछ गाड़ियां नीलाम की जा रही हैं। आरोपी ने इन गाड़ियों की एक लिस्ट भेजी।  इसमें से एक क्रेटा गाड़ी मुझे और मेरे बहनोई को फार्च्यूनर गाड़ी पसंद आई। इसे लेकर ही आरोपी ने एडवांस के तौर पर 10 परसेंट की राशि अकाउंट में भेजने के लिए कहा था।एमएलए ने यह राशि बैंक अकाउंट में भेज दी। इसके बाद से ही आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद कोतवाली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया।

कोतवाली पुलिस ने मामले में फोन नंबर की डिटेल खंगालना शुरू की। पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी जमुई जिले का रहने वाला है। खैरा थानाध्यक्ष के सहयोग से उक्त आरोपी युवक को डुमरा गांव से दबोच लिया गया। आरोपी युवक ने अपने बैंक अकाउंट में एक लाख 56 हजार रुपये भेजे जाने की बात स्वीकार कर ली है।उसका कहना है कि उसने यह सब नवीन सिंह नामक एक व्यक्ति के कहने पर किया तथा उसने वह पैसा उससे ले लिया है। अब पुलिस नवीन सिंह की तलाश कर रही है।