बिहार : मुजफ्फरपुर में प्रेमी की मर्डर के बाद बॉडी के साथ प्रदर्शन,रंगदारी, आर्म्स एक्ट में आरोपित था युवक   

बिहार के मुजफ्फरपुर कांटी भीमलपुर गांव छठ घाट पर प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की पीटकर मर्डर के बाद सोमवार को बॉडी के साथ ब्रहमपुरा के मेहदी हसन चौक पर लोगों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे डीएसपी समेत समेत पुलिस अफसरों ने उग्र लोगों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने आश्वासन दिया गया कि जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी। इसके बाद लोगों ने जाम हटाया।

बिहार : मुजफ्फरपुर में प्रेमी की मर्डर के बाद बॉडी के साथ प्रदर्शन,रंगदारी, आर्म्स एक्ट में आरोपित था युवक   
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर कांटी भीमलपुर गांव छठ घाट पर प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की पीटकर मर्डर के बाद सोमवार को बॉडी के साथ ब्रहमपुरा के मेहदी हसन चौक पर लोगों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे डीएसपी समेत समेत पुलिस अफसरों ने उग्र लोगों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने आश्वासन दिया गया कि जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जायेगी। इसके बाद लोगों ने जाम हटाया।
दोस्त के साथ प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी ब्रह्मपुरा के मो. अयान उर्फ नेहाल उर्फ आर्यन की कांटी इलाके में छठ घाट के पीछे पीटकर मर्डर कर दी गई थी। लोगों ने उसके साथी की भी बांधकर पिटाई की गई थी। उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के अनुसार मेहदी हसन रोड के निहाल उर्फ अयान के रूप में हुई है। बताया जा रहा कि वह प्रेमिका से मिलने छठ घाट पर पहुंचा था। इसी बीच प्रेमिका के घर वालों ने छेडख़ानी का आरोप लगाकर उसे पकड़ लिया। इसके बाद लोकल लोगों ने बेरहमी से पीट पीटकर उसकी मर्डर कर दी। 
कई क्रिमिनल केस में आरोपित था आर्यन
कांटी में भीमलपुर गांव के छठ घाट पर भीड़ की हाथों मारा गया ब्रह्मपुरा का मो. अयान उर्फ नेहाल उर्फ आर्यन के विरुद्ध अपहरण, रंगदारी, आर्म्स एक्ट व मादक पदार्थ अधिनियम के तहत ब्रह्मपुरा व सदर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज था। उसकी प्रेमिका के परिजन ने अपहरण व रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए ब्रह्मपुरा पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई थी। वहीं सदर पुलिस स्टेशन के तत्कालीन थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने 25 मार्च 2021 को आर्म्स एक्ट व मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया था।। इसमें अयान व अन्य को आरोपित बनाया गया था।
 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप
पुलिस ने उसे ब्रह्मपुरा क्षेत्र में सक्रिय एक बड़े क्रिमिनल गैंग जुड़ा बताया था। प्रेमिका के पिता से मांगी 25 लाख रंगदारी, कहा केस वापस नहीं लिया तो काट देंगे : चार साल पहले अयान अपनी प्रेमिका को भगा कर कोलकाता ले गया था। उस समय उसकी प्रेमिका 13 साल की थी। इस संबंध में किशोरी के पिता ने 21 नवंबर 2018 को ब्रह्मपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस व स्थानीय लोगों की दबिश पर अपनी प्रेमिका को उसके स्वजन को सौंप दिया था। इसके बाद वह केस उठाने का दबाव बनाने लगा। प्रेमिका के पिता को मोबाइल से मैजेस भेज कर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। उसके स्वजन को घेर कर धमकी दिया कि बेटी को सौंप दिया है। अब तक केस नहीं उठाया है। इसके बदले 25 लाख रुपया दो।केस नहीं उठाया तो पूरे परिवार को काट देंगे। इससे भयभीत उसकी प्रेमिका के पिता ने मार्च 2019 को ब्रह्मपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। 
सदर पुलिस स्टेशन एरिया पुलिस ने 25 मार्च 2021 को डुमरी-परमानंदपुर फोरलेन के निकट अयान उर्फ नेहाल,आफताब व राहुल को अरेस्ट किया था। इसके पास से देसी पिस्टल, कारतूस व गांजा जब्त की गई थी। इस मामले में सदर थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बेल पर जेल से रिहा होने के बाद अयान अपनी प्रेमिका के परिजन को धमकी देने लगा था। वह व उसके गिरोह के बदमाश उसके घर की रेकी करना शुरू कर दिया था। इससे उसकी प्रेमिका के परिजन घर से बाहर निकलने से डरने लगे थे। घर की निगरानी करने के लिए उन्होंने कई सीसी कैमरा लगाया था। इससे अयान बौखला गया था।