Bihar : 21 IPS अफसरों को मिला प्रमोशन, बिहार पुलिस सर्विस के नौ अफसर हुए आईपीएस में प्रोमोट

बिहार कैडर के 21 आईपीएस अफसरों को शुक्रवार को प्रोमोशन दी गयी है। इनमें तीन को डीआईजी से आईजी, 11 को एसएसपी से डीआईजी और सात एसपी को सेलेक्शन ग्रेड में प्रोमोशन दी गई है। 

Bihar : 21 IPS अफसरों को मिला प्रमोशन, बिहार पुलिस सर्विस के नौ अफसर हुए आईपीएस में प्रोमोट
  • गरिमा, प्रेमलता व शिवदीप लांडे बने IG
  • पटना एसएसपी समेत 11 को डीआईजी में प्रोमोशन
  • सात एसपी को सेलेक्शन ग्रेड में प्रोमोशन

पटना। बिहार कैडर के 21 आईपीएस अफसरों को शुक्रवार को प्रोमोशन दी गयी है। इनमें तीन को डीआईजी से आईजी, 11 को एसएसपी से डीआईजी और सात एसपी को सेलेक्शन ग्रेड में प्रोमोशन दी गई है। 
यह भी पढ़ें:Kharmas : 15 जनवरी तक रहेगा खरमास, इस दौरान वर्जित है शुभ कार्य, जनवरी 2024 में नौ दिन शादी के विवाह के शुभ मुहूर्त
अफसरों का प्रमोशन एक जनवरी, 2024 या प्रभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी। होम डिपार्टमेंट ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे, सीआईडी की डीआईजी गरिमा मलिक और निगरानी की डीआईजी एस प्रेमलता को आईजी रैंक में प्रोमोशन दी गई है। यह तीनों अफसर वर्ष 2006 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस हैं।
2010 बैच के 11 आईपीएस अफसर बने डीआईजी
पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा समेत वर्ष 2010 बैच के 11 आईपीएस अफसरों को डीआईजी रैंक में प्रोमोशन दी गई है। मीनू कुमारी, दीपक वर्णवाल, नीलेश कुमार, मृत्युंजय कुमार चौधरी, तौहीद परवेज, अभय कुमार लाल, राशिद जमां, अनिल कुमार, अरविंद कुमार गुप्ता और प्रमोद कुमार मंडल डीआईजी बने हैं।

सात आइपीएस को मिला सलेक्शन ग्रेड
गया के एसएसपी आशीष भारती, मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार,एसपी हरकिशोर राय, सत्यप्रकाश, राजेंद्र कुमार भील और स्वपना मेश्राम जी को कनीय प्रशासनिक ग्रेड से प्रवर कोटि में प्रोन्नति दी गई है। यह सभी वर्ष 2011 बैच के हैं। इसके अलावा वर्ष 2010 बैच की आईपीएस धुरत सयाली सावलाराम को भी एक जनवरी, 2023 के प्रभाव से प्रवर कोटि में प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है। वह फिलहाल सेंट्रल डिपुटेशन पर हैं।
बिहार पुलिस सर्विस के नौ अफसरों को आईपीएस में प्रोमोशन
बिहार पुलिस सर्विस के नौ अफसरों को आईपीएस में प्रोमोशन  दी गई है। इनमें आलोक, हरिशंकर कुमार, मनीष कुमार सिन्हा, मनोज कुमार, अजय कुमार, महेंद्र कुमार बसन्त्री, बमबम चौधरी, मदन कुमार आनंद और अशोक कुमार चौधरी शामिल हैं।इन सभी को बिहार कैडर प्रदान किया गया है। सेंट्रल होम मिनिस्टरी ने इस बाबत शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी कर दी है।

होम मिनिस्टरी की नोटिफिकेशन के अनुसार, सलेक्शन लिस्ट में बिहार पुलिस सर्विस के 10 अफसरों के नाम थे। इनमें विश्वजीत दयाल का नाम फाइनल लिस्ट में नहीं रखा गया है। बताया गया कि उनके विरुद्ध लंबित आपराधिक मामले के कारण यह निर्णय लिया गया है।अंतिम रूप से सलेक्ट नौ अफसर एक साल के लिए प्रोबेशन पर रहेंगे। इसके बाद सभी को इंडक्शन ट्रेनिंग प्राप्त करना होगा। यह नियुक्ति अधिसूचना जारी होने की तारीख से प्रभावी होगी।