बिहार: तेजप्रताप से डाइवोर्स के लिए मांगे जा रहे हैं 10 करोड़ रुपये, ऐश्वर्या पर लगाए कई सनसनीखेज आरोप

बिहार के एक्स सीएम लालू यादव व राबड़ी देवी के बड़े बेटे और हसनपुर से आरजेडी एमएलए तेज प्रताप यादव ने अपनी वाइफ ऐश्वर्या राय व उनके परिजनों पर डाइवोर्स को लेकर गंभीर आरोप लगाये हैं। भावुक हुए तेज प्रताप यादव ने इंटरनेट मीडिया पर लिखा है कि तलाक के बदले उनसे 10 करोड़ रुपयों की मांग हो रही है।तेज प्रताप व ऐश्वर्या के डाइवोर्स का मामला हाइ कोर्ट में चल रहा है।

बिहार: तेजप्रताप से डाइवोर्स के लिए मांगे जा रहे हैं 10 करोड़ रुपये, ऐश्वर्या पर लगाए कई सनसनीखेज आरोप
  • बहुत जल्द सबूतों के साथ सच्चाई बताने का किया दावा 

पटना। बिहार के एक्स सीएम लालू यादव व राबड़ी देवी के बड़े बेटे और हसनपुर से आरजेडी एमएलए तेज प्रताप यादव ने अपनी वाइफ ऐश्वर्या राय व उनके परिजनों पर डाइवोर्स को लेकर गंभीर आरोप लगाये हैं। भावुक हुए तेज प्रताप यादव ने इंटरनेट मीडिया पर लिखा है कि तलाक के बदले उनसे 10 करोड़ रुपयों की मांग हो रही है।तेज प्रताप व ऐश्वर्या के डाइवोर्स का मामला हाइ कोर्ट में चल रहा है।

मां से बढ़कर कोई नहीं

उन्होंने यह दावा किया है कि जल्द ही वे सबूत के साथ कुछ तथ्य सामने लाएंगे, जो यह साबित कर देगा कि गलत कौन है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उनके परिवार वालों पर हाथ भी उठाया गया।अपनी वाइफ ऐश्वर्या से डाइवोर्स का केस लड़ रहे तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को इस मसले पर बहुत सी बातें पब्लिक डोमन में रखी हैं। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर ऐश्वर्या और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। भावुक तेजप्रताप यादव ने लिखा है कि मां से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं होता। लेकिन क्या एक बेटे के सामने जब मां को परेशान किया जाने लगे, मां पर हाथ उठाया जाए। तो ऐसे में क्या एक बेटे को चुप रहना चाहिए। उन्होंने आगे लिखा है कि ऐश्वर्या और उसके परिवार ने उनकी मां को बहुत कष्ट दिया। अपनों पर हाथ भी उठाया।

डाइवोर्स में '10 करोड़ की हो रही मांग'

तेज प्रताप में अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए यह आरोप लगाया है कि तलाक के लिए ऐश्वर्या और उनके परिवार की तरफ से 10 करोड़ रुपये की मांग हो रही है। उन्होंने लिखा है कि मेरे पिताजी बीमार हैं, ऐसे वक्त में मुझे परेशान किया जा रहा है। मुझे ब्लेकमेल करने की कोशिश हो रही है। 

'पॉलिटिकल फायदे के लिए की शादी'

तेजप्रताप ने इस दौरान यह भी लिखा है कि विश्वास के बदले सिर्फ और सिर्फ धोखेबाजी मिली। उन्होंने आरोप लगाया है कि लालू परिवार में शादी करने का बस एक ही मतलब था राजनीतिक फायदा और पैसा। लालू के बड़े लाल ने लिखा है कि वो नारी का सम्मान करते हैं, लेकिन बात जब उनकी मां पर आएगी तो वो इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। जल्द ही सबूतों के साथ कुछ ऐसे तथ्य सामने लाऊंगा जो सभी की आंख खोल कर रख देगा। सच्चाई क्या है और नाटक क्या है, इससे जल्द पर्दा उठ जायेगा।