Bihar : फुलवारीशरीफ में इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के दावते इफ्तार में पहुंचे नीतीश कुमार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना के फुलवारीशरीफ में इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। सीएम के साथ मिनिस्टर विजय चौधरी भी मंच पर मौजूद थे।

Bihar : फुलवारीशरीफ में इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के दावते इफ्तार में पहुंचे नीतीश कुमार
  • दिया सियासी संदेश !  
  • लाल किला जैसे मंच पर टोपी पहने दिखे सीएम

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना के फुलवारीशरीफ में इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। सीएम के साथ मिनिस्टर विजय चौधरी भी मंच पर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:Indain Idol 13: अयोध्या के ऋषि सिंह बने इंडियन आइडल 13वें सीजन का विनर, ट्रॉफी के साथ मिले 25 लाख रुपये


इफ्तार पार्टी के लिए बनाये गये मंच के बैकड्रॉप में लालकिले का बड़ा सा होर्डिंग लगा नजर आया। कहा जा रहा है कि इसके जरिए नीतीश कुमार ने राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की है। रामनवमी के दौरान सासाराम व नालंदा में हिंसा को लेकर इन दिनों प्रदेश की सियासत गरम है। इसे लेकर रविवार को नवादा में सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला था। उन्होंिने उपद्रवियों को चेतावनी भी दी थी।

शाह ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनका पीएम बनने का सपना अधूरा ही रह जायेगा। पीएम का पद अभी खाली नहीं है। जनता ने तीसरी बार के लिए भी मोदी को अभी से पीएम मान लिया है। ऐसे में इफ्तार पार्टी के लिए लालकिले जैसा मंच बनाना और सीएम नीतीश कुमार को निमंत्रित करना रविवार को अमित शाह के बयान के जवाब के रूप में देखा जा रहा है। जदयू इस ओर इशारा कर रही है कि उनकी पार्टी से पीएम पद के कैंडिडेट नीतीश कुमार ही हैं। हालांकि सीएम नीतीश कुमार खुद कह चुके हैं कि उनकी पीएम बनने की इच्छाी नहीं है। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी इस पर बयान दे चुके हैं कि न नीतीश कुमार को पीएम बनना है और न ही उन्हेंए (तेजस्वीा यादव) को सीएम बनना है। बावजूद इसके जदयू के नेता समय-समय पर नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीेदवार बताने की कोशिश करते हैं।