जूम कॉल पर 900 स्टाफ की छंटनी करने वाले बेटर डॉट कॉम के CEO विशाल गर्ग को छुट्टी पर भेजा गया

जूम कॉल पर 900 कर्मचारियों को नौकरी से हटाने वाले बेटर डॉट कॉम के भारतीय मूल के सीईओ विशाल गर्ग को तत्काल प्रभाव से छुट्टी पर भेज दिया गया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के एक मेल से मिली जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई ने दी है। 

जूम कॉल पर 900 स्टाफ की छंटनी करने वाले बेटर डॉट कॉम के CEO विशाल गर्ग को छुट्टी पर भेजा गया
विशाल गर्ग (फाइल फोटो)।

न्यूयॉर्क(पीटीआई)। जूम कॉल पर 900 कर्मचारियों को नौकरी से हटाने वाले बेटर डॉट कॉम के भारतीय मूल के सीईओ विशाल गर्ग को तत्काल प्रभाव से छुट्टी पर भेज दिया गया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के एक मेल से मिली जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई ने दी है। 

गैंग्स ऑफ वासेपुर: 20  हजार रुपये फिक्स हुई थी जमीन कारोबारी नन्हे  की मर्डर की सुपारी, शूटरों ने किया खुलासा
विशाल की जगह अब कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर केविन रयान उनका कामकाज देखेंगे।बेटर डॉट कॉम 'नेतृत्व और सांस्कृतिक मूल्यांकन' करने के लिए एक थर्ड पार्टी की फर्म को काम पर रख रहा है, जिसकी सिफारिशों को कंपनी में दीर्घकालिक स्थायी और सकारात्मक संस्कृति बनाने के लिए ध्यान में रखा जायेगा। कंपनी का कहना है कि हम एक सकारात्मक संस्कृति का निर्माण करना चाहते हैं।विशाल गर्ग ने हाल ही में एक जूम कॉल में 900 स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया था। बाद में उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। दुनिया भर में लोगों ने विशाल गर्ग और बेटर डॉट कॉम की तीखी आलोचना की थी। इसके बाद कंपनी ने विशाल को छुट्टी पर भेजने का फैसला किया है।

तीन मिनट के उस वीडियो कॉल में विशाल ने 900 स्टाफ को फायर कर दिया था। यह कंपनी के स्टाफ का लगभग नौ परसेंट था। विशाल ने इस फायरिंग के पीछे मार्केट इफिशिएंसी, परफॉरमेंस और प्रोडक्टिविटी को कारण बताया था। इस छंटनी के बाद हुए आलोचना के कारण कंपनी के टॉप तीन कर्मचारियों ने कंपनी को इस्तीफा सौंप दिया है। 
यह है मामला
 
अमेरिका की एक कंपनी बैटर डॉट कॉम के भारतीय मूल के सीईओ ने जूम (Zoom) के जरिए आयोजित वेबिनार के दौरान 900 से अधिक स्टाफ को अचानक से नौकरी से हटा दिया था। सीईओ ने बाजार दक्षता, प्रदर्शन और उत्पादकता का हवाला देते हुए कर्मचारियों को नौकरी से निकाला। जूम पर ‘ऑनलाइन मीटिंग’ के दौरान बैटर डॉट कॉम के सीईओ विशाल गर्ग ने अचानक से अपने नौ परसेंटस्टाफ को नौकरी से निकाले जाने की घोषणा की।

मॉर्गेज लेंडर बैटर डॉट कॉम, मकान मालिकों को होम लोन समेत विभिन्न प्रकार की सेवाएं देती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गर्ग ने कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के पीछे बाजार की दक्षता, प्रदर्शन और उत्पादकता को कारण बताया।उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप इस वेबिनार में हैं, तो आप उस दुर्भाग्यपूर्ण समूह का हिस्सा हैं, जहां छंटनी की जा रही है...आपको तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटाया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, सीईओ ने सूचित किया कि वेबिनार में वे 900 स्टाफ शामिल थे, जिन्हें अवकाश शुरू होने से ठीक पहले नौकरी से हटा दिया गया। सीईओ ने कहा कि स्टाफ को मानव संसाधन विभाग से ई-मेल मिलेगा। इसमें लाभ और नौकरी से हटाए जाने के बारे में जानकारी होगी।