लंदन में चोरी हुई लग्जरी कार बेंटले कराची में मिली,सीमा शुल्क विभाग की कार्रवाई

ब्रिटेन की राजधानी लंदन से चुराई गई एक लग्जरी कार बेंटले मल्सैन को पाकिस्तान के कराची से बरामद किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने कराची में रेड कर यह कार बरामद हुई। एक लोकल मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीमा शुल्क प्रवर्तन (CCE) की रेड ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर की गई थी।

लंदन में चोरी हुई लग्जरी कार बेंटले कराची में मिली,सीमा शुल्क विभाग की कार्रवाई

लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन से चुराई गई एक लग्जरी कार बेंटले मल्सैन को पाकिस्तान के कराची से बरामद किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने कराची में रेड कर यह कार बरामद हुई। एक लोकल मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीमा शुल्क प्रवर्तन (CCE) की रेड ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर की गई थी।

यह भी पढ़ें:धनबाद: धनसार में गुंजन ज्वेलर्स में लाखों की डकैती, तीन राउंड फायरिंग,एक को लगी गोली

पाकिस्तान के न्यूज पेपर बिजनेस रिकॉर्डर ने बताया कि ब्रिटिश खुफिया एजेंसी ने कथित तौर पर सीसीई, कराची को ग्रे बेंटले मल्सैन वी 8 ऑटोमैटिक, वीआईएन नंबर SCBBA63Y7FC001375, इंजन नंबर CKB304693 जो डीएचए, कराची में पार्क किया गया था, के बारे में जानकारी प्रदान की थी। इस कार की शुरुआती कीमत पांच करोड़ से ऊपर होती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी की ओर से मिली सूचना के सत्यता की जांच करने के लिए कराची के इलाके में कड़ी निगरानी की गई।

जब तलाशी ली गई को लग्जरी कार बेंटले मल्सैन एक घर के बरामदे में खड़ी मिली थी। इसके बाद कार के वर्तमान मालिक को कस्टडी में ले लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।पूछताछ के दौरान मालिक ने कहा कि कार उसे किसी अन्य व्यक्ति द्वारा बेची गई थी, जो संबंधित अधिकारियों से दस्तावेज प्रक्रिया को मंजूरी देने के लिए भी सहमत हो गया। लग्जरी कार का एक वीडियो भी ट्वीट किया गया है। कार एक बरामदे में खड़ी दिखाई दे रही है। कार को आगे-पीछे हिलाने की भी कोशिश की जा रही है।