कोरोना संक्रमण में इस साल नहीं होगी बाबा अमरनाथ यात्रा

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वार्षिक अमरनाथ यात्रा-2020 कैंसिल कर दिया गया है। श्रीनगर में उपराज्यपाल और श्राइन बोर्ड के मेंबरों की हुई बैठक में यात्रा को कैंसिल करने का निर्णय लिया गया।

कोरोना संक्रमण में इस साल नहीं होगी बाबा अमरनाथ यात्रा

श्रीनगर। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वार्षिक अमरनाथ यात्रा-2020 कैंसिल कर दिया गया है। श्रीनगर में उपराज्यपाल और श्राइन बोर्ड के मेंबरों की हुई बैठक में यात्रा को कैंसिल करने का निर्णय लिया गया।

सोर्सेज के अनुसार यात्रा सिर्फ पवित्र छड़ी मुबारक तक ही सीमित रहेगी। वार्षिक तीर्थयात्रा श्रावण पूर्णिमा (रक्षाबंधन के दिन) को संपन्न मानी जाती है। इसके बाद पवित्र गुफा को बंद कर दिया जाता है। इस बार यात्रा 23 जून से आरंभ होना तय थी लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते रजिस्ट्रेशन भी शुरु नहीं हो पाया। 


राजभवन की ओर से कहा गया है कि मौजूदा परिस्थितियों के आधार पर श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने निर्णय लिया कि इस वर्ष की श्री अमरनाथ यात्रा को आयोजित करना और संचालन करना उचित नहीं है। ऐसे में अमरनाथ यात्रा 2020 कैंसिल किया जा रहा है।धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, श्राइन बोर्ड सुबह और शाम की आरती का सीधा प्रसारण / आभासी दर्शन जारी रखेगा। पारंपरिक अनुष्ठानों को पहले की ही तरह किया जाएगा। छडी मुबारक को सरकार की ओर से किया जायेगा।

लाखों श्रद्धालु आते हैं प्रत्येक साल

साउथ कश्मीर में समुद्रतल से करीब 3888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित भगवान अमरेश्वर की पवित्र गुफा की यात्रा के लिए हर साल देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं। पौराणिक मान्यताओं और तीर्थयात्रा के विधान के अनुरुप पहलगाम मार्ग और दूसरा बालटाल मार्ग। तीर्थयात्रा के संचालन की जिम्मेदारी श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ही संभाल रहा है। उल्लेखनीय है कि वैष्णोदेवी मंदिर तक श्रद्धालुओं के जाने पर 31 जुलाई तक रोक लगी हुई है।