BCCL को सात साल बाद मिला परमानेंट CMD, डायरेक्टर फाइनेंस सिमरण दत्ता ने कंपनी के कैप्टन

कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई बीसीसीएल को सात साल बाद परमानेंट सीएमडी मिल गया है। बीसीसीएल के डायरेक्टर फाइनेंस समीरण दत्ता को सीएमडी बनाया गया है। अपॉइंटमेंट केबिनेट कमेटी की मंजूरी मिलने के बाद कोल मिनिस्टरी ने श्री दत्ता को सीएमडी बनाये जाने का आदेश जारी कर दिया है। 

BCCL को सात साल बाद मिला परमानेंट CMD, डायरेक्टर फाइनेंस सिमरण दत्ता ने कंपनी के कैप्टन
बीसीसीएळ के नये सीएमडी समीरण दत्ता।
  • कोल मिनिस्टरी ने दी मंजूरी

धनबाद। कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई बीसीसीएल को सात साल बाद परमानेंट सीएमडी मिल गया है। बीसीसीएल के डायरेक्टर फाइनेंस समीरण दत्ता को सीएमडी बनाया गया है। अपॉइंटमेंट केबिनेट कमेटी की मंजूरी मिलने के बाद कोल मिनिस्टरी ने श्री दत्ता को सीएमडी बनाये जाने का आदेश जारी कर दिया है। 

नई दिल्ली: स्थापना दिवस कार्यक्रम में ध्वजारोहण के दौरान सोनिया गांधी के हाथों नीचे गिरा कांग्रेस का झंडा, देखें Video

श्री दत्ता ने कहा कि मौजूदा समय में कंपनी की स्थिति ठीक नहीं है। कंपनी को पटरी पर लाने के लिए पूरी टीम वर्क के साथ काम करेंगे। उत्पादन उत्पादकता के साथ-साथ वाशरी निर्माण एवं घाटे में चल रही पुरानी वाशरी को मुनाफा में लाने के लिए प्लान बनाकर काम किया जायेगा।
झरिया मास्टर प्लान प्रायोटी में

उन्होंने कहा कि झरिया मास्टर प्लान के तहत लोगों को सुरक्षित स्थानों पर बेहतर सुविधा के साथ विस्थापित करना प्राथमिकता सूची में है । बीसीसीएल से ही धनबाद है। धनबाद की जनता का ख्याल भी रखना होगा। एक दूसरे के विश्वास के साथ ही कंपनी आगे बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल श्रमिक परिवार हमारा अभिन्न अंग है। इस अंग को और मजबूत करने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है दत्ता। उन्होंने कहा कि धनबाद के वेलफेयर के साथ साथ श्रमिकों की सुविधा पर भी ध्यान होगा। आवास, चिकित्सा व्यवस्था बेहतर करने के दिशा में काम किया जायेगा।

2014 से एडीशनल चार्ज में चल रहा था सीएमडी की कुर्सी

काफी दिनों तक एडीशनल चार्ज में रहने के बाद अजय कुमार सिंह के रूप से सीएमडी स्थाई के रूप में मिला था। एक साल के अंदर ही घोटाले में फंस जाने के बाद उन्होंने डिमोट कर जीएम बना दिया गया।  इसके बाद सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह को बीसीसीएल का सीएमडी बनाया गया। वह माह में ही रिटायर हो गये। जनवरी 2021 से सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद के प्रभार में ही बीसीसीएल का काम चल रहा था। 
बीसीसीएल व सीआइएल डीएफ का पोस्ट खाली
समीरण दत्ता के बीसीसीएल सीएमडी बनने के बाद सीआइएल व बीसीसीएल के डीएफ का पोस्ट खाली हो गया है।समीरण दत्ता कोल इंडिया के डीएफ के एडीशनल चार्ज में थे। वैसे कोयला मिनिस्टरी कोल इंडिया व बीसीसीएल डीएफ के लिए फिर से वैकेंसी निकालेगी।