Asia Cup 2022: इंडिया ने हांगकांग को 40 रन से हराया, सुपर-4 में पहुंची टीम इंडिया

इंडिया ने दुबई में बुधवार को एशिया कप टी-20 के मैच में हांगकांग को 40 रनों से हराकर सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया। मैच में सूर्यकुमार ने 26 बॉल में नाबाद 68 रनों की पारी खेली। उनकी पारी की मदद से इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

Asia Cup 2022: इंडिया ने हांगकांग को 40 रन से हराया, सुपर-4 में पहुंची टीम इंडिया
दुबई। इंडिया ने दुबई में बुधवार को एशिया कप टी-20 के मैच में हांगकांग को 40 रनों से हराकर सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया। मैच में सूर्यकुमार ने 26 बॉल में नाबाद 68 रनों की पारी खेली। उनकी पारी की मदद से इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

सूर्यकुमार ने अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के जड़े। सूर्यकुमार का अच्छा साथ एक्स कैप्टन विराट कोहली ने दिया जिन्होंने 44 बॉल में 59 रनों की नाबाद पारी खेली। कोहली ने इस दौरान एक चौका और तीन छक्के जड़े। दोनों बैंट्समैन ने तीसरे विकेट के लिए 42 बॉल  में 98 रनों की नाबाद साझेदारी की। कोहली ने अपने करियर का 31वां टी-20 हाफ सेंचुरी लगाया।  सूर्यकुमार ने छठां टी-20 पिफ्टी जड़ा।जवाब में हांगकांग की टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 152 का स्कोर करके मैच हार गई। हांगकांग के लिए बाबर हायत (41) ने सर्वाधिक रन बनाए। इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार (1/15) सबसे किफायती गेंदबाज रहे। भारत अपने ग्रुप-ए में दो जीत के साथ शीर्ष पर रहा। इससे पहले उसने पाकिस्तान को हराया था।
 
हांगकांग के कैप्टन निजाकत खान ने टास जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। कैंप्टन रोहित शर्मा ने आलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह अंतिम एकादश में रिषभ पंत को मौका दिया। रोहित ने पिछले मैच में पाकिस्तान के विरुद्ध पंत की जगह दिनेश कार्तिक को मौका दिया था। हार्दिक ने आलराउंड प्रदर्शन किया था। लेकिन हांगकांग के विरुद्ध हार्दिक को आराम दे दिया गया। इंडिया का शीर्ष क्रम रोहित, लोकेश राहुल और विराट कोहली पर निर्भर है और तीनों खिलाड़ी ही अपनी फार्म को पाने के लिए जूझ रहे हैं। तीनों के लिए यह मैच अपनी फार्म को पाने का अच्छा मौका था, लेकिन रोहित और राहुल इसका फायदा नहीं उठा सके जबकि कोहली ने अपनी फार्म में लौट आए। उन्होंने भले ही धीमी पारी खेली हो, लेकिन दूसरे छोर से सूर्यकुमार के ताबड़तोड़ रनों के आगे वह दूसरे छोर को संभालने का काम करते दिखे। हांगकांग के बॉलर्स हारून अरशद और आयुष शुक्ला ने कसी हुई बॉलिंग की। शुरुआती दो ओवरों में इंडियन बैट्समैन को खुलकर खेलने नहीं दिया।
पारी के तीसरे ओवर की पहली बॉल पर रोहित ने हारून की गेंद पर छक्का जड़कर अपने हाथ खोले। फिर इसी ओवर में राहुल ने डीप स्क्वायर लेग पर बॉल को छक्के के लिए भेजकर अपनी खोई फार्म को पाने की दिशा में कदम बढ़ाए। इस ओवर की लास्ट बॉल पर रोहित ने चौका लगाया। इंडियन सलामी बल्लेबाजों ने इस ओवर में 22 रन बनाए। इसके बाद अगला ओवर डाल रहे शुक्ला को रोहित ने अपना निशाना बनाने की कोशिश, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए। रोहित लेग साइड की तरफ चौका लगाकर अपनों रनों की संख्या में इजाफा किया, लेकिन इस पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गये।शुक्ला ने आफ कटर गेंद डाली और रोहित इस पर पुल लगाने के चक्कर में एजाज खान को कैच दे बैठे। रोहित ने अपनी पारी में 13 गेंदों का सामना किया जिसमें दो चौके और एक छक्का जड़ा। इस बीच, लोकेश राहुल भी आउट हो गये। उन्होंने जरूर 36 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने हांगकांग जैसी कमजारे टीम के सामने भी इतने रन के लिए 39 गेंदों का सामना किया और दो छक्के लगाये।