मध्य सेनेगल में दो बसों के बीच टक्कर, 40 लोगों की मौत

अफ्रीकी देश मध्य सेनेगल में रविवार को दो बसों की भीषण टक्कर में 40 लोगोंकी मौत हो गयी है। हादसे में  87अन्य लोग घायल हो गये है। 

मध्य सेनेगल में दो बसों के बीच टक्कर, 40 लोगों की मौत

सेनेगल। अफ्रीकी देश मध्य सेनेगल में रविवार को दो बसों की भीषण टक्कर में 40 लोगोंकी मौत हो गयी है। हादसे में  87अन्य लोग घायल हो गये है। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad: तोपचांची में बाइक में रखे बम विस्फोट, सात लोग गंभीर रुप से घायल

टायर फटने के बाद टकराईं दो बसें
प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन से पता चला है कि बस रोसो शहर की ओर जा रही थी। एक बस का टायर फट गया, जिससे वो अनकंट्रोल हो गई और दूसरी बस से टकरा गई। हादसे पर दुख जताते हुए राष्ट्रपति मैकी सैल ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
AFP की रिपोर्ट के अनुसार, हादसा केफरीन शहर के पास हुआ। इमरजेंसी सर्विस के ऑफिसर शेख फॉल ने बताया कि 125 लोग हादसे का शिकार हुए इनमें 87 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है।

गनीबी गांव में हुआ सड़क हादसा
राष्ट्रपति मैकी सॉल ने बताया कि सड़क हादसा कैफरीन क्षेत्र के गनीबी गांव में तड़के लघभगसाढ़े तीन बजे हुआ। इस हादसे में कम से कम 40 लोग मारे गये हैं। दर्जनों घायल हो गये।उन्होंने बताया कि मैं गनीबी में आज हुए दुखद सड़क हादसे से बहुत दुखी हूं, जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राष्ट्रपति ने तीन दिनों का शोक घोषित किया है। उन्होंने कहा कि वह सड़क सुरक्षा उपायों पर चर्चा करेंगे। 
2017 में भी हुआ था भीषण सड़क हादसा
लोकल लोगों का कहना है कि खराब सड़कों, खराब कारों और ड्राइवरों द्वारा नियमों का पालन नहीं करने के कारण पश्चिम अफ्रीकी देश में नियमित रूप से दुर्घटनाएं होती हैं। साल 2017 में दो बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 25 लोग मारे गये थे।