Dhanbad: तोपचांची में बाइक में रखे बम विस्फोट, सात लोग गंभीर रुप से घायल

नक्सल प्रभावित तोपचांची पुलिस स्टेशन एरिया के सुभाष चौक के पास रविवार दोपहर अचानक एक बाइक की डिक्की में रखे बम के विस्फोट हो गया। करने से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। इसके चपेट में आकर पांच महिला सहित सात लोग बुरी तरह से घायल हो गये है। सभी इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच में एडमिट किया गया है।

Dhanbad: तोपचांची में बाइक में रखे बम विस्फोट, सात लोग गंभीर रुप से घायल

धनबाद। नक्सल प्रभावित तोपचांची पुलिस स्टेशन एरिया के सुभाष चौक के पास रविवार दोपहर अचानक एक बाइक की डिक्की में रखे बम के विस्फोट हो गया। करने से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। इसके चपेट में आकर पांच महिला सहित सात लोग बुरी तरह से घायल हो गये है। सभी इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच में एडमिट किया गया है।

यह भी पढ़ें:झारखंड: 15 जनवरी तक बंद रहेंगे क्लास 1 से 5 तक के स्कूल
बताया जा रहा है कि बम एक बाइक की डिक्की में रखा था। बम अचानक जोरदार धमाके के साथ फट गया। इससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गयी।  गोमो का रहने वाला पिंकू अपनी बाइक में विस्फोटक पदार्थ लेकर जा रहा था। पिंकू जैसे ही वह सुभाष चौक से गोमो जाने वाली रास्ते में मुड़ा उसकी बाइक में रखा विस्फोटक पदार्थ ब्लास्ट कर गया। धमाके से कई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई। विस्फोट इतना जोरदार था कि उसके धमाके से आसपास की कई दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। विस्फोट से मौके पर लगी सब्जी की दुकानें एक मलबे में तब्दील हो गई। 

विस्फोटक के चपेट में आये लोगों का खून बिखर गया। लोग जमीन पर पड़े दर्द से कराहने लगे। मौके से लोग सड़कों पर इधर उधर भागने लगे। कुछ देर के बाद जब पता चला कि बाइक में रखा कोई विस्फोटक सामग्री ब्लास्ट हुआ है तब जाकर लोग वहां जमीन पर गिरे लोगों की मदद को आगे आये।लोकल लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल एसएनएमएमसीएच भेजा गया। पिंकू कुमार जो अपने बाइक से विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहा था, उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच की है। 

भागने लगे लोग, बंद होने लगी दुकानें
तोपचांची नक्सल प्रभावी क्षेत्र होने के कारण अचानक हुए धमाके से लोग भयभीत हो गये। लोग सड़क पर इधर-उधर भागने लगे।  लेकिन जब उन्हें पता चला कि मोटरसाइकिल में धमाका हुआ है, तब लोगों ने राहत की सांस ली।