धनबाद में 30 सितंबर को 31 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 5118 हुई

कोयला राजधानी धनबाद में बुधवार 30 सितंबर को 31 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5118 हो गयी है। 

धनबाद में 30 सितंबर को 31 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 5118 हुई
  • 4300 से ज्यादा कोरोना संक्रमित ठीक हुए
  • अब तक 62 की मौत
  • वेडलॉक ग्रीन्स में अब नहीं मिलेगा पेड आइसोलेशन, किंग्स रिजॉर्ट में रहेगा जारी 
  • कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुक्त हुए 31 एरिया
  • पुराना बाजार में कोरोना जांच शिविर के लिए एसडीएम ने किया स्थल निरीक्षण
  • 16 अप्रैल को धनबाद में मिला था पहला कोरोना पेसेंट अब 5100 पार हुए
  • एसएसएलएनटी हॉस्पीटल में 54 प्रेगनेट महिलाओं ने दी कोरोना मात, आठ की डिलीवरी हुई, सभी नवजात संक्रमण मुक्त

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में बुधवार 30 सितंबर को 31 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5118 हो गयी है। धनबाद जिले में 16 अप्रैल को कोरोना का पहला पेसेंट मिला था। 30 सितंबर तक जिले में यह आंकड़ा अब 5100 पार हो गया है। जिले में कोरोना संक्रमित 4300 से ज्यादा पेसेंट ठीक हो चुके हैं। अब तक 62 पेसेंट की मौत हो चुकी है। 
जिले में आज हीरापुर से दो, बिनोद नगर से एक, सरायढेला से दो, कोयलानगर से दो, धनसार गजुआटांड़ से चार, जोड़ाफाटक से एक नुनूडीह नियर पंचायत से एक, झरिया मार्केट से एक, सिंदर से दो, निचितपुर से तीन, पूरणाडीह से एक, टुंडी बाजार से दो, लोको बाजार गोमो से एक, न्यू भमाल निरसा से एक व अन्य सात पेसेंट मिले हैं। बलियापुर के पलानी के एक गर्भवती महिला की पीएमसीएच में कोरोना से मौत हो गई है।

स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव :895 की जांच में सभी मिले निगेटिव,932 की जांच में 16 (0.6%) मिले पॉजिटिव 

जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद,  उमा शंकर सिंह के निर्देश पर संवेदनशील क्षेत्रों में जारी स्पेशल रेपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत आज 26 स्थान पर 2827 लोगों की जांच की गई। इसमें 17 स्थान पर 1895 लोग नेगेटिव मिले। वहीं 9 स्थान पर 932 की जांच में 16 (0.6%) पॉजिटिव मिले।केंदुआडीह में 33, भूतगढ़िया 71, लछुरायडीह 38, केसका 54, रघुनाथपुर 3, मैरनवाटांड 241, खुसरी 44, बेलकूपा 59, मेढा 40, डूमरकुंडा उत्तर 54, काली पहाड़ी दक्षिण 19, भुरकुंडाबाड़ी 62, चिरकुंडा 50, वार्ड 16 में 50, तेलमच्चो 785, प्रधानखंता 42 तथा चिरकुंडा चेक पोस्ट में 250 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले।सीसीडब्ल्यूओ सरायढेला में 59 लोगों की जांच में दो, केजी गर्ल्स स्कूल झरिया 34 में चार, डीएवी पाथरडीह 56 में एक, टुंडी 27 में एक, मिडिल स्कूल खरखरी 274 में दो, बलियापुर 41 में दो, तोपचांची 76 में 2, गोविंदपुर 115 में एक तथा एनएच-2 चेक पोस्ट पर 250 लोगों की जांच में एक संक्रमित मिला।

आरटी पीसीआर से की गई 234 लोगों की जांच

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद,  उमाशंकर सिंह के निर्देश पर आरटी पीसीआर से आज 234 लोगों की जांच की गई।टुंडी में 28, बाघमारा 30, गर्ल्स मिडिल स्कूल पुराना बाजार में 126 तथा नगर निगम बैंक मोड़ में 50 लोगों की जांच की गई।

कोरोना को हराकर आठ हुए डिस्चार्ज

वैश्विक माहमारी कोरोना को हराकर आज आठ लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज रीजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट से आठ व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ हॉस्पीटलल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।

वेडलॉक ग्रीन्स में अब नहीं मिलेगा पेड आइसोलेशन, किंग्स रिजॉर्ट में रहेगा जारी 

कोरोनावायरस के एसिंप्टोमेटिक व्यक्ति को पेड आइसोलेशन की सुविधा अब केवल किंग्स रिजॉर्ट में मिलेगी। वेडलॉक ग्रीन्स के अनुरोध पर उसे पेड आइसोलेशन सेंटर के कार्य से मुक्त किया गया है।इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने कहा कि वेडलॉक प्रबंधन ने संस्थान को आइसोलेशन सेंटर के कार्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है। इसलिए अब किसी नये पेसेंट को इलाज के लिए वहां एडमिट नहीं लिया जायेगा। परंतु वर्तमान में एडमिट पेसेंट के स्वस्थ होने तक तय निर्देशानुसार आइसोलेशन जारी रहेगा। डीसी ने कहा कि वेडलॉक ग्रीन्स एवं किंग रिजॉर्ट को 30 सितंबर तक आइसोलेशन की अनुमति दी गई थी। किंग्स रिसोर्ट ने अवधि विस्तार का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर अवधि विस्तार की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि दोनों ने अपने दायित्व का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक किया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उनके कार्यों की सराहना करता है।

कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुक्त हुए 31 एरिया

एसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्याम नारायण राम ने 31 क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।धनबाद में अयोध्या विला अपार्टमेंट हाउसिंग कॉलोनी, बरमसिया बस्ती नियर बेल पेड़ मिडिल स्कूल, ईस्ट बस्ताकोला चांदमारी टाटा, गांधीनगर नियर पूजा मेडिकल, पंजाबी मोहल्ला धोबाटांड 17 डिग्री होटल के सामने, जन विहार अपार्टमेंट ए ब्लॉक कोला कुसमा,बाघमारा ब्लॉक में मुराईडीह में 3, निचीतपुर, श्यामडीह, टुण्डु, बेनिडीह में 2, ब्राह्मण खेड़ा, कांड्रा, दलदली, मछियारा, मधुबन में 2, बकसपुरा में 2, डुमरा, जमुआटांड,कतरास में छाताबाद, कतरास 239, रामकनाली,निरसा में भालजोड़िया, सासनबेड़िया, नुतनडीह व बलियापुर में चौधरी टोला को कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुक्त कर दिया गया है। 

पुराना बाजार में कोरोना जांच शिविर के लिए एसडीएम ने किया स्थल निरीक्षण,अतिक्रमणकारियों को दी सख्त हिदायत

एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने पुराना बाजार में कोरोना जांच शिविर को लेकर स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बाजार में व्याप्त अतिक्रमण का भी निरीक्षण किया तथा अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण नहीं करने की सख्त हिदायत दी।  एसडीएम ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार स्पेशल टेस्ट ड्राइव की जा रही है। आने वाले त्यौहार के मद्देनजर व्यापारियों को ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। दुकानदारों को सुरिक्षत रखने के लिए उनके बीच कोरोना जांच शिविर लगाए जा रहे है। उन्होंने व्यवसायियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से डरना नहीं बल्कि उससे लड़ना है, विशेष जांच शिविर में सभी लोग अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

एसएसएलएनटी हॉस्पीटल में 54 प्रेगनेट महिलाओं ने दी कोरोना मात, आठ की डिलीवरी हुई, सभी नवजात संक्रमण मुक्त

कोयला राजधानी धनबाद में एक और जहां कोरोना  संक्रमण की स्पीड तेज है व संक्रमितों की संख्या 5100 पार कर गयी है। दूसरी ओर तेजी से संक्रमित लोग ठीक भी हो रहे हैं। प्रेगनेंट महिलाओं के लिए कोरोना वायरल संक्रमण डैंजर माना जाता है। लेकिन जिले में उसका असर कम दिख रहा है। कम असर दिख रहा है। एसएसएलएनटी हॉस्पीटल में इलाज से कोरोना संक्रमित 54 प्रेगनेंट महिलाएं ठीक हो चुकी है। इनमें आठ महिलाओं ने बिना संक्रमित बच्चों को जन्म भी दिया। वहीं अन्य महिलाएं प्रेगनें होने के बाद संक्रमित हुई और इलाज से ठीक होकर अपने घर भी लौट गई हैं। हॉस्पीटल में अभी पांच प्रेगनेंट संक्रमित महिलाएं इलाजरत हैं। डॉक्टरों का कहना हैौ कि प्रेगनेंट महिलाओं में संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है। हालांकि धनबाद में संक्रमित महिलाएं जल्दी ठीक हो जा रही हैं। नवजात भी संक्रमित नहीं हो रहे हैं। इससे पता चलता है कि इनकी शारीरिक -प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। उल्लेखनीय है कि कि धनबाद सहित दूसरे जिलों की भी संक्रमित प्रेगनेंट महिलाएं एसएसएलएनटी हॉस्पीटल में इलाज के लिए  आ रही हैं। हालांकि हॉस्पीटल में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की कमी के कारण थोड़ी असुविधा भी हो रही है।

डेथ रेट जीरो
एसएसएलएनटी हॉस्पीटल में इलाज से अबतक कोरोना संक्रमित 54 प्रेगनेंट महिलाएं ठीक हो चुकी हैं। अभी तक एक भी गर्भवती महिला की मौत कोरोना की वजह से नहीं हुई है। इससे हॉस्पीटल के डॉक्टर स्टाफ भी खुश हैं। वैसे धनबाद जिले में कोरोना से 62 पेसेंट की मौत हो चुकी है। 
पलमा की महिला सबसे पहले संक्रमित
धनबाद जिले में टुंडी पलमा की प्रेगनेंट महिला सबसे पहले संक्रमित कोरोना संक्रमित मिली थी। पीएमसीएच में पांच अगस्त को डिलीवरी के बाद महिला संक्रमित पाई गई थी। इसके बाद उसे नवजात सहित एसएसएलएनटी हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया था। चार दिनों के बाद महिला व नवजात बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।