झारखंड में 28 DSP बनेंगे IPS, प्रमोशन के लिए UPSC के भेजे गये नाम

झारखंड में प्रोमोशन से भरे जाने वाले आईपीएस रैंक के 24 पोस्ट खाली हैं। डीएसपी रैंक के 28 अफसरों का सलेक्शन आईपीएस रैंक में प्रोमोशन के लिए किया गया है। स्टेट गवर्नमेंट ने 28 डीएसपी का नाम यूपीएससी को भेजा है।

झारखंड में 28 DSP बनेंगे IPS, प्रमोशन के लिए UPSC के भेजे गये नाम
रांची। झारखंड में प्रोमोशन से भरे जाने वाले आईपीएस रैंक के 24 पोस्ट खाली हैं। डीएसपी रैंक के 28 अफसरों का सलेक्शन ईपीएस रैंक में प्रोमोशन के लिए किया गया है। स्टेट गवर्नमेंट ने 28 डीएसपी का नाम यूपीएससी को भेजा है।
झारखंड गवर्नमेंट द्वारा प्रमोशन से रोक हटाये जाने के बाद स्टेट में प्रमोशन से भरे जाने वाले आइपीएस के पोस्ट के लिए कवायद शुरु कर दी गयी है। खाली पड़े 24 पोस्ट के बदल में 28 डीएसपी का नाम यूपीएसपी को भेजा गया है। इनमें सरोजनी लकड़ा, अमेल्डा एक्का, सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय, विजय आशीष कुजूर, दीपक कुमार शर्मा, राजकुमार मेहता, शंभू कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनुदीप सिंह, पूज्य प्रकाश, दीपक कुमार-1, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय, अनिमेश नैथानी, अजय कुमार-1, आरिफ एकराम, विमल कुमार, अविनाश कुमार, मनीष टोप्पो, डा. कैलाश करमाली, पीतांबर सिंह खेरवार व रोशन गुड़िया शामिल हैं।
यूपीएससी की बैठक में उक्त डीएसपी को आइपीएस में प्रमोशन देने पर मुहर लगेगी। बैठक में यूपीएसपी के दो मेंबर व झारखंड के चीफ सेकरटेरी, होम सेकरटेरी व डीजीपी भाग लेगें। अमूमन स्टेट के होम सेकरेटरी व डीजीपी ही बैठक में भाग लेते हैं। झारखंड से जिन डीएसपी का नाम यूपीएससी में भेजा गया है उनमें दो खेला कोटा से हैं। जेपीएससी फस्ट बैच व 2nd बैच के डीएसपी हैं। हालांकि इनमें आधा दर्जन डीएसपी प्रमोशन के लिए इलिजिबल नहीं है। इनमें दो-तीन के खिलाफ गंभीर आरोप है। एक डीएसपी के कास्ट सर्टिफिकेट पर ही विवाद चल रहा है।