नई दिल्ली:बैंकों में 26 व 27 सितंबर को होने वाली स्ट्राइक टली

नई दिल्ली:सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अफसरों की 26 व 27 सितंबर को प्रस्तावित स्ट्राइक टल गयी है. बैंक यूनियनों ने फाइनेंस सेकरेटरी राजीव कुमार की से वार्ता के बाद दो दिवसीय देशव्यापी बैंक स्ट्राइक स्थगित करने का फैसला किया है. फाइनेंस मिनिस्टर ने बैंक यूनियनों की चिंताओं पर गौर करने के लिए लेकर एक समिति के गठन का आश्वासन दिया है. बैंक यूनियनों का कहना है कि सरकार ने उनकी मांगों को गंभीरता से लिया है और उस पर विचार करने का आश्वासन दिया है. बैंक अधिकारियों की चार यूनियनों ने सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का एकीकरण कर चार बैंक बनाने की घोषणा के खिलाफ 26 सिंतबर व 27 सितंबर से दो दिन की स्ट्राइक पर जाने की घोषणा की थी.बैंक यूनियनों की ओर से सोमवार को जारी ज्वाइंट बयान में कहा गया है कि फाइनेंस सेकरेटरी ने सभी चिंताओं को लेकर एक समिति के गठन के मुद्दे पर सकारात्मक रुख दिखाया है. यह समिति 10 बैंकों के प्रस्तावित एकीकरण से जुड़े मुद्दों पर गौर करेगी. इसमे सभी बैंकों की पहचान कायम रखने का मुद्दा भी है. बातचीत के बाद स्ट्राइक वापस लेने की अपील की गई. फाइनेंस सेकरेटरी के साथ एक सकारात्मक और कार्य योग्य समाधान पर बातचीत के बाद 48 घंटे की स्ट्राइक टाल दिया गया है. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन (AIBOC), इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस (INBOC) और नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स (NOBO) ने ज्वाइंट रुप से स्ट्राइक का नोटिस दिया था.बैंक यूनियनों की पांच दिन का सप्ताह करने और कैश लेन-देन के घंटों और विनियमित कार्य घंटों को कम करने, 11वां वेतन समझौता लागू करने, सतर्कता से संबंधित मौजूदा प्रक्रियाओं में बाहरी एजेंसियों का हस्तक्षेप रोकने, पर्याप्त भर्तियां करने, रिटायर्ड स्टाफ से संबंधित मुद्दों को सुलझाने, एनपीएस को समाप्त करने और कस्टमरों के लिए सर्विस चार्ज कम करने और अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के नाम पर अफसरों को परेशान नहीं करने की भी मांग की थी.