रघुवर दास ने 5 वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम स्थल प्रभात तारा मैदान में तैयारियों का जायजा लिया
रांची: सीएम रघुवर दास ने कहा है कि योग जोड़ने का काम करती है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग के माध्यम से पूरी दुनिया को जोड़ने का काम किया है. प्रधानमंत्री के प्रयास से आज योग को पूरे विश्व ने अपनाया है. सीएम बुधवार को 5वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम स्थल रांची के प्रभात तारा मैदान का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लेने के बाद प्रेस कांफ्रेस में बोल रहे थे. सीएम सबसे पहले उस मंच का निरीक्षण किया जहां से पीएम नरेंद्र मोदी योग प्रेमियों को संबोधित करेंगे. सीएम ने मैदान में की जा रही अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. उन्होंने अफसरों को सुरक्षा व योग प्रेमियों की सुविधाओं को लेकर भी कई निर्देश दिये.
पूरा विश्व योग अपनाएं और मानव कल्याण में अपनी महती भूमिका निभाये
सीएम रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि पूरी दुनिया योग करे निरोग रहे योग्य बने और मानव कल्याण में अपनी महती भूमिका निभाये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग का पूरे विश्व में व्यापक प्रचार-प्रसार किया है. वर्तमान समय में शारीरिक, मानसिक और आर्थिक संतुलन बनाये रखने में योग अपनाना महत्वपूर्ण है. योग से मनुष्य को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.
जहां जोड़ने की बात होगी वहां योग की शुरुआत होगी
सीएम रघुवर दास ने कहा कि जहां भी जोड़ने की बात होगी वहां योग की शुरुआत होगी. शरीर को संस्कृति से जोड़ना, संस्कृति को प्राकृतिक से जोड़ना, प्राकृतिक से पूरा ब्रह्मांड को जोड़ना, सांस को शरीर के साथ जोड़ना, मन को सांस के साथ जोड़ना और जीवात्माओं को परमात्माओं के साथ जोड़ना यही योग है.
राज्य की सवा तीन करोड़ जनता के लिए गौरव की बात
सीएम रघुवर दास ने कहा कि राज्य की सवा तीन करोड़ जनता के लिए यह गौरव की बात है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का नेतृत्व झारखंड की पावन धरती को मिला है. पांचवी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार ने पूरी जिम्मेदारी के साथ बेहतरीन तैयारी करा रही है. तैयारियां अब अंतिम चरण में है. मुख्य कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले योग प्रेमियों के लिए पूरी व्यवस्था रखी गई है. उन्होंने कहा कि यह हम सभी राज्यवासियों के लिए गर्व का पल होगा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की पावन धरती से पूरी दुनिया को योग दिवस के अवसर पर अपना संदेश देंगे.
पीसी में स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, डीजीपी केएन चौबे, सीएम के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, रांची के डीसी राय महिमापत रे, एसएसपी अनीस गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे.
योग दिवस कार्यक्रम में डायस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद यशो नायक तथा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी रहेंगे.