यूपी: उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, हालत नाजुक, मां और चाची की मौत

  • रायबरेली सुल्तानपुर खेड़ा गांव में रोड एक्सीडेंट
  • पीड़ित व वकील गंभीर रुप से घायल
लखनऊ: सुल्तानपुर खेड़ा गांव में एक ट्रक ने रविवार को यूपी के बहुचर्चित उन्नाव गैंगरेप केस की पीड़िता की कार को टक्कर मार दी. इस एक्सीडेंट पीड़िता मां और चाची की मौत हो गई है. गैंगरेप पीड़िता और उनके वकील की हालत गंभीर है. पीड़िता को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया गया है. पीड़िता के परिजनों व समाजवादी पार्टी ने इस हादसे को साजिश बताया है.समाजवादी पार्टी ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. बताया जाता है कि उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के एक रिश्तेदार अभी रायबरेली की जेल में बंद . पीड़िता कार से रविवार को अपनी मां, चाची और वकील के साथ रायबरेली जेल अपने संबंधी से मिलने जा रही .सुल्तानपुर खेड़ा गांव के पास स्पीड से आ रही ट्रक की ने कार में टक्कर मार दी. ट्रक की चपेट में आने के बाद कार का अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया. इस हादसे में पीड़िता की मां और चाची समेत चारों घायलों को जिला अस्पताल में पहुंचाया गया. हालत बिगड़ने पर सभी को लखनऊ रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान पीड़िता की मां और चाची की मौत हो गई.वकील और गैंगरेप पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है.पीड़िता के मामा ने आरोप लगाया कि यह हादसा नहीं, बल्कि एक साजिश है. बीजेपी एमएलए के लोगों ने हादसा को अंजाम दिलवाया है. जिस ट्रक से कार की टक्कर हुई है, उसके नम्बर प्लेट पर कालिख पुती है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और ड्राइवर को कस्टडी में ले लिया है. पुलिस कोई साजिश नहीं हादसा मान रही है. कार की टक्कर मारने वाला ट्रक फतेहपुर का है.फरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जांच की है. गैंगरेप पीड़िता को सुरक्षा के लिए 2 सरकारी गनर भी मिले हुए हैं. घटना के वक्त दोनों गनर उसके साथ नहीं थे. उल्लेखनीय है कि उन्नाव के माखी में हुए चर्चित गैंगरेप कांड में बीजेपी के एमएलए कुलदीप सिंह सेंगर का नाम सामने आया था. राज्य में मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. यूपी गर्वमेंट ने मामले की जांच सीबीआइ को सौंप दी थी.