धनबाद:झरिया में VHP ऑफिस के पास जानवर सिर मिलने से टेंशन, प्रशासन की सूझबूझ से मामला शांत

  • असलियत सामने आने पर स्थिति हुई सामान्य
झरिया। पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से रविवार को झरिया में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने से बच गया। झरिया में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ऑफिस के समीप सुबह-सुबह गोवंश का सिर मिलने से तनाव फैल गया। पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभाल लिया। हालांकि जब असहलियत सामने आई तो सबने राहत की सांस ली। इलाके में स्थिति सामान्य हो गई। कतरास मोड़ स्थित VHP ऑफिस में कर्मचारी रघु कुमार सफाई के लिए पहुंचा। ऑफिस के पीछे गोवंश का सिर देखकर वह घटना की जानकारी कार्यालय के मालिक और विहिप के जिला मंत्री रमेश पांडेय को दी। रमेश व हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे। वीएचपी के लोग आक्रोशित होकर टायर जलाकर आधा घंटा तक रोड जाम कर दिया। कई लोग धार्मिक नारेबाजी भी की। झरिया के थानेदार पीके सिंह मौके पर पहुंचेव व आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत किया। थानेदार ने 24 घंटे में दोषियों की पहचान कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद लोग नरम पड़ गये। हालांकि घटना की असलियत जब सामने आई तो सबने राहत की सांस ली। राज ग्राउंड में रहने वाले कमलेश यादव ने पुलिस के सामने आकर असलियत बतायी। कमलेश ने बताया-शनिवार रात दस बजे उसकी गाय ने मरे हुए बछड़े को जन्म दिया। बछड़े के शव का निस्तारण करने में रात में परेशानी होती। इसलिए बोरे में डाल चौकी के नीचे रख दिया। रात में कुत्ते गाय के मरे हुए बछड़े को खींचकर वीएचपी ऑफिस के पास ले जाकर छोड़ दिया।