धनबाद: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती पर “रन फॉर यूनिटी” उमड़ी भीड़, जिले भर में कार्यक्रम आयोजित

धनबाद: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती पर गुरुवार को राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनायी गयी. जिला प्रशासन की ओर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया. रणधीर वर्मा चौक से बेकारबांध होते हुए वापस रणधीर वर्मा चौक तक दौड़ का आयोजन किया गया. रणधीर वर्मा चौक पर लोह पुरुष की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व पुष्पांजलि अर्पित की गयी. लोगों को “राष्ट्रीय एकता दिवस” की शपथ दिलाई गयी. इसके बाद “रन फॉर यूनिटी” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. रणधीर वर्मा चौक से “रन फॉर यूनिटी” का शुभारंभ हुआ जो डीआरएम चौक, पूजा टॉकीज, सिटी सेंटर होते हुए पुनः रणधीर वर्मा चौक पर समापन हो गया..रन फॉर यूनिटी में क्लास आठ से ऊपर के विद्यार्थी, कॉलेज के छात्र-छात्राएं, आम नागरिक, सिविल सोसाइटी, रेड क्रॉस, एनएसएस, सीआईएसएफ के जवान, पुलिसकर्मी, रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. एमपी पीएन सिंह ने लौह पुरुष की तस्वीर पर माल्यार्पण कर सभी को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाये रखने की शपथ दिलायी. एमप ने कहा कि देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल की दूरदर्शिता से 562 रियासतों का विलय कर भारत को एक राष्ट्र बनाया जा सका. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि सरदार पटेल के कारण आज भारत का विशाल स्वरूप हमारे डीसी उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि राष्ट्र की एकता और सद्भावना के लिए दौड़ का आयोजन किया गया है. उन्होंने इसमें शामिल लोगों को धन्यवाद दिया.एमपी, मेयर, एमएलए, डीसी व एसएसपी ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रणधीर वर्मा चौक से रवाना किया. रन फॉर यूनिटी में शामिल लोह डीआरएम चौक, पूजा टॉकीज चौक, बेकारबांध, सिटी सेंटर होते हुए वापस रणधीर वर्मा चौक पहुंचे. रन फॉर यूनिटी में एसएसपी किशोर कौशल, डीएमसी कमीश्नर चंद्र मोहन कश्यप, डीडीसी बाल किशुन मुंडा, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो, सिटी एसपी आर रामकुमार, एसडीएम राज महेश्वरम, डीएसपी मुकेश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी चंद्रभूषण तिवारी, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल, डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल, प्लस टू जिला स्कूल, एसएसएलएनटी बालिका उच्च विद्यालय, बीएसएस बालवाड़ी उच्च विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोलकुसमा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोवाडीह, अभय सुंदरी, धनबाद प्राणजीवन एकेडमी, डीएवी धनबाद, खालसा उच्च विद्यालय समेत अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. एसबीआइ, बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक की ओर से रन फॉर यूनिटी के रूट में पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. लौह पुरुष को DRM ने दी श्रद्धांजलि धनबाद: धनबाद रेल डिवीजन की ओर से लौह पुरुष सरदार वल्लभ पटेल की एक 144 वीं जयंती के मौके पर रन फॉर यूनिटी एवं फ्लैग मार्च पास्ट का आयोजन किया गया. डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण की एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया. आरपीएफ के जवानों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया.कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रेल अफसर व कर्मचारी शामिल हुए. कांग्रेसियों ने सरदार पटेल की जयंती व इंदिरा गांधी की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी धनबाद: जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी ऑफिस में गुरुवार को दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 35 वीं शहादत दिवस व लौह पुरुष स्व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी. जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि देशहित में इंदिरा गांधी जी का योगदान काफी महत्वपूर्ण था. इंदिरा जी का बलिदान देश के लिए विस्मरणीय है. इंदिरा जी ने ने केवल परमाणु परीक्षण किया बल्कि पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए एक नया देश बंगलादेश को जन्म दिया. उनके मजबूत नेतृत्व के कारण भारत को एक नयी दिशा मिला.उन्होंने कहा कि देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष स्व सरदार वल्लभ भाई पटेल निष्ठा और इमानदारी के पर्याय रहे. वे भारत के आर्थिक और औधोगिक विकास के विजन देवे वाले दिग्गज नेता थे. कार्यक्रम में एक्स मिनिस्टर ओपी लाल मन्नान मल्लिक, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा, शंकर प्रजापति, संतोष सिंह, मदन महतो, शमशेर आलम, सुरेश चंद्र झा, राजेश्वर सिंह यादव, अभिजित राज, योगेंद्र सिंह योगी, मनोज यादव समेत अन्य उपस्थित थे.