- धनबाद इंस्पेक्टर समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल
- पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को पकड़ा
- श्रमिक चौक पर ढाई घंटे तक अफरातफरी मची रही
धनबाद: धनबाद टाउन में रंगाटांड़ श्रमिक चौक पर शुक्रवार की रात 9.45 बजे बस ने जीजा-साला को कुचल दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. जीजा संतोष यादव (30) व साला सोनू यादव (18) के थे. मतृक सोनू रंगाटांड ट्रैक्शन कॉलोनी निवासी प्रसादी यादव का दामाद व संतोष बेटा था. दोनों युवक की मौत से गुस्साये लोगों ने रोड जाम कर दिया. बस में तोड़फोड़ की. जमकर पत्थरबाजी हुई. पुलिस को स्थिति कंट्रोल करने में ढाई घंटे लग गये.

अंतत: पुलिस टीयर गैस छोड़ी. लाठी चार्ज कर लोगों को खदेड़ी.सिटी एसपी पीयूष पांडेय, डीएसपी मुकेश कुमार,धनबाद पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज नवीन राय पुलिस बल के साथ मौक पर पहुंचे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

पत्थरबाजी व लाठीचार्ज से अफरातफरी मच गयी. पत्थरबाजी में धनबाद इंस्पेक्टर नवीन कुमार राय, ट्रेनी एसआइ सौरभ कुमार व एएसआइ मारकंडे मिश्रा, सिटी एसपी का बॉडीगार्ड एसके मिश्रा समेत छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. लगभग 12.30 बजे रोड जाम समाप्त हुआ. हंगामा व रोड जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. पुलिस ने पत्थरबाजी व हंगामा करने वाले आधा दर्जन लोगों को पकड़ी है. बस को मौके से जब्त कर धनबाद पुलिस स्टेशन लाया गया है. जीजा-साला की एक साथ हुई मौत से प्रसादी साव के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

धनबाद से बिहारशरीफ जा रही अरमान बस का रंगाटांड़ श्रमिक चौक पर बस का ब्रेक फेल हो जाने से ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया. बस आग जे रहे बाइक सवार संतोष व सोनू (साला-जीजा) को कुचल दी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. भगदड़ मच गयी लोग इघर-उधर भागने लगे. बस आगे जाकर डिवाइडर पर रूक गयी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शव को उटाकर पीएमसीएच भेज दी. बाइक सवार जीजा-साला के मौत की खबर पाकर ट्रैक्शन कॉलोनी से बड़ी संख्या में लोग श्रमिक चौक पहुंचे. शव को पुलिस द्वारा उठाकर ले जाने से आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया. बस में तोड़फोड़ शुरु कर दी. बस में आग लगाने की कोशिश की गयी. रोड से गुजर रहे कई वाहनों में तोड़फोड़ कर पैसेंजर्स व राहगीर के साथ मारपीट की.

पीसीआर वैन व पुलिस टीम ने लोगों को कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. गुस्साये लोग पुलिस पर टूट पड़े. पुलिस को वहां से पीछे हटना पड़ा. लोगों ने पत्थरबाजी शुरु कर दी. डीएसपी व धनबाद थानेदार समेत अन्य पुलिस अफसर उग्र भीड़ को समझाते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली. उग्र भीड़ पुलिस बल पर पथराव करने लगी.रूक-रुक कर पथराव होते रहा. लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना था कि पुलिस आनन-फानन में शव को उठाकर क्यों ले गयी. पुलिस मामले में लीपापोती करना चाहती है. एसपी-डीएसपी से मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करने व मृतक के परिवार को मुआवजा का आश्वासन दिया.