यूपी: अमेठी लोकसभा सीट से राहुल का गांधी नॉमिनेशन वैलिड, ऑब्जेक्शन डिसमिस्ड

  • विरोधी कैंडिडेट ने राहुल की नागरिकता और शैक्षणिक योग्यता पर उठाया था सवाल
  • राहुल का ऩमिनेशन कैंसिल करने की मांग की गयी थी
अमेठी: कांग्रेस प्रसिडेंट राहुल गंधी का अमेठी लोकसभा सीट नॉमिनेशन वैलिड पाया गया है. विपक्षी कैडिडेट ने राहुल पर ऩमिनेशन में गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए ऑब्जेक्शन किया था. एक निर्दलीय कैंडिडेट ध्रुवलाल ने राहुल की नागरिकता और शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए अमेठी से उनका नॉमिनेशन कैंसिल करने की मांग की थी. डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी ने ऑब्जेक्शन डिसमिस्ड कर दिया है. अमेठी में राहुल का मुकाबला बीजेपी कैंडिडेट सेंट्रल मिनिस्टर स्मृति ईरानी से हैं. नामांकन रद्द करने की मांग की थी। जांच के बाद आपत्तियों को खारिज कर दिया गया है। बता दें कि अमेठी अमेठी के रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा है कि राहुल के नॉमिनेशन में कोई खामी नहीं है. राहुल का नॉमिनेशन वैलिड पाया गया है.