बिहार:पटना एसएसपी ने घूस में Reebok का जूता लेने वाले दीघा थानध्यक्ष को सस्पेंड किया

पटना:पटना एसएसपी ने दीघा थानाध्यक्ष सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार को सस्पेंड कर दिया है.पंकज कुमार ने एक विवादित जमीन पर धारा-144 की कार्रवाई करने के लिए घूस में बेटे के लिए Reebok कंपनी का महंगा जूते मांग लिया था.पुलिस महकमे में सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार के इस घूसखोरी का ऑडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया.एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर व बिचौलिये मुकेश उर्फ मक्शी और शिकायतकर्ता शत्रुघ्न यादव के बीच हुईं बातचीच की रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद एसआइ पंकज कुमार को सस्पेंड कर दिया है.सीनीयर अफसर की प्रारंभिक जांच में सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार पर घूसखोरी का आरोप सही पाया गया है.इसी आधार पर एसआइ को सस्पेंड कर दिया कर विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है. सात हजार कैश भी ले चुके हैं सब इंस्पेक्टर दीघा निवासी शत्रुघ्न यादव ने विवादित जमीन पर हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस स्टेशन में कंपलेन की थी. एसआइ पंकज कुमार मामले की जांच कर रहे थे. एसआइ ने विवादित जमीन पर धारा-144 (निषेधाज्ञा) की कार्रवाई करने के लिए 10 सितंबर को शत्रुघ्न से सात हजार रुपये घूस लिये.इलाके का शराब माफिया व दलाल मुकेश ने शत्रुघ्न को एसआइ पंकज से मिलाया.एसआइ ने आगे की बातें मुकेश से करने को कहा.एसआइ ने मुकेश के जरिए अपने बेटेके लिए जूता मांगा.शत्रुघ्न ने 2500 रुपये में 15 सितंबर को रिबॉक कंपनी का ब्लू रंग का जूता खरीदकर एसआइ को दिया.जूता लेने के बाद भी एसआइ ने जमीन पर धारा-144 की कार्रवाई की अनुशंसा नहीं की. शराब माफिया मुकेश और सुनील से एसआइ की सांठगाठ दीघा के गेट नंबर-93 निवासी मुकेश उर्फ मक्शी और उसका भाई सुनील दोनों शराब कारोबारी हैं. बक्सर जिले की पुलिस ने सफेद रंग की स्विफ्ट कार में शराब की खेप के साथ सुनील व उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया था,जबकि मक्शी भागने में कामयाब रहा था.पुलिस हेडक्वार्टर ने दारोगा पंकज कुमार और शराब माफिया से साठ-गांठ की बात सामने आने पर मामले का संज्ञान लिया है.विशेष शाखा,मद्य निषेध शाखा और आर्थिक अपराध इकाई की टीमें दारोगा व मक्शी की कुंडली खंगाल रही हैं.अब इस मामले में हेड क्वार्टर लेवल से एसआइ पंकज कुमार परर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.