मुंबई: सलमान खान ने दबंग 3 में यंग दिखने कि लिए किया इस ‍जबरदस्त तकनीक का इस्तेमाल

मुंबई: सलमान खान की फिल्म भारत सिनेमाघरों में पांच जून को परदे पर उतरेगी. यह फिल्म ईद के अवसर पर रिलीज होगी. इस फिल्म का इंतजार फैन्स बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार आजकल सीजीआई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. सलमान खान ने फिल्म भारत में सीजीआइ्र का इस्तेमाल किया था. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार दबंग 3 के निर्माता, विशेष रूप से फ्लैशबैक दृश्यों के लिए सलमान खान के चुलबुल पांडे के लुक के लिए सीजीआई का उपयोग करेंगे. सीजीआई का इस्तेमाल यंग और बुढ़े को दिखाने के लिए किया जाता है। इसे कंप्यूटर जेनरैटेड इमेजरी कहते हैं.फिल्म दबंग 3 में एक दूसरी एक्ट्रेस होगी, जो अपने अतीत में चुलबुल की प्रेम के किरदार को निभाती नजर आयेंगी. दबंग 3 में प्रीक्वल और सीक्वल फॉर्मेट दिखाई देगा, जहां चुलबुल के अतीत को पहली बार फ्लैशबैक प्रारूप में दिखाया जायेगा. चुलबुल के लुक को आकर्षक बनाने के लिए निर्माता सीजीआई का उपयोग करेंगे.