मुंबई: अक्षय कुमार ने ओडिशा फैनी तूफान पीड़ितों के लिए एक करोड़ रुपये दिये

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के चलते खूब सुर्खियों में रहते है. फिल्मों के साथ साथ अक्की कई नेक कामों के लिए जाने जाते हैं. अक्षय कुमार सोशल वर्क में हमेशा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. हालांकि, अक्षय हमेशा अपने सामाजिक कार्यों को मीडिया से दूर रखने की कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी उनके नेक कामों की खबरों मीडिया में आ ही जाती है. अक्षय ने बीते दिनों पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार के लिए पांच करोड़ की मदद की थी..ब खिलाड़ी ने फैनी तूफान पीड़ितों के लिए आगे आये हैं. अक्षय ने ओड़ीसा के तूफान पीड़ितों के लिए सीएम राहत कोष में एक करोड़ रुपए दान किये हैं. अक्षय ने ओडिशा के मुख्यमंत्री कोष में ये राशि जमा करायी है. इससे पहले चैन्नई और केरल में आई बाढ़ के वक्त भी अक्षय आगे आये थे. अक्षय ने चैन्नई बाढ़ के दौरान एक करोड़ रुपए दान किये थे. केरल में बाढ़ के वक्त उन्होंने मोटी रकम दान की थी. पिछले दिनों अक्षय ने एक चैरिटी इवेंट में 100 दुल्हनों को 1-1 लाख रुपए दान दिये थे.