Jharkhand के मॉडल पुलिस स्टेशनों का फॉलो करेगा Punjab, पंजाब पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रभारी ने जायजा लिया

धनबाद: झारखंड के मॉडल पुलिस स्टेशन को पंजाब फॉलो कर सकता है. पंजाब पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रभारी सीनीयर आइपीएस अफसर एमके तिवारी आज धनबाद पहुंचकर मॉडल पुलिस स्टेशनों का जायजा लिया व देखा. डीजी रैंक के अफसर श्री तिवारी ने से धनबाद सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा कि पंजाब में लगभग 95 मॉडल पुलिस स्टेशन का निर्माण किया जाना हैं.इसी क्रम में वे राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के बाद झारखंड के मॉडल पुलिस स्टेशन को देख रहे हैं. वह धनबाद में मॉडल पुलिस स्टेशनों को देखने और समझने आये हैं. उन्होंने टाटानगर में मॉडल पुलिस स्टेशन देखा है. सबसे बेहतरीन है झारखंड के मॉडल पुलिस स्टेशन : एमके तिवारी [caption id="attachment_34778" align="alignleft" width="300"] एसएसपी के साथ श्री तिवारी.[/caption] श्री तिवारी ने झारखंड में बने मॉडल पुलिस स्टेशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसे बेहतरीन डिजाइन के साथ पुलिस - पब्लिक फ्रेंडली बनाया गया है. मॉडल पुलिस स्टेशन का डिजाइन इस प्रकार से किया गया है कि पुलिस के पास पहुंचने में किसी भी आम नागरिक को कोई परेशानी नहीं होगी. मॉडल पुलिस स्टेशन में आगंतुकों के लिए स्वागत कक्ष, अलग-अलग पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष तथा पुलिस पदाधिकारियों के लिए सभागार का भी निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा कि वे झारखंड पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का भी निरीक्षण कर चुके हैं.पंजाब में भी 250 करोड़ की लागत से पुलिस ट्रेनिंग सेंटर बनाया जायेगा. जहां दो हजार पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जायेगी. गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया धनबाद पहुंचे पंजाब पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रभारी एमके तिवारी को धनबाद सर्किट हाउस में गाड ऑफ ऑनर दिया गया है. मौके पर एसएसपी किशोर कौशल, डीसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार समेत अन्य पुलिस अफसर मौजूद थे. श्री तिवारी जिले में बने कई मॉडल पुलिस स्टेशनों को भी देखा.