गुमला:झारखंड तीन दिवसीय दौरे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी शुक्रवार को गुमला के बिशुनपुर पहुंच विकास भारती के कार्यों को देखा. जोशी यहां पद्मश्री अशोक भगत के साथ वे विकास भारती मुख्यालय बिशुनपुर में विकास भारती के कार्यों का अवलोकन करते हुए इसके कार्यों की जमकर प्रशंसा की.भैय्या जी जोशी के साथ प्रांत प्रचारक रविशंकर, अखिल भारतीय सह प्रचारक प्रमुख अरुण जैन, प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल और प्रांत सहकार्यवाह राकेश लाल मौजूद थे.

भैय्या जी जोशी ने विकास भारती के लिए ओएनजीसी के सहयोग से निर्माण किये गये बालिका छात्रावास का उद्घाटन किया.संघ के सरकार्यवाह ने केवीआइसी के अंतर्गत चलाये जा रहे कुम्हारगिरि का अवलोकन एवं ईमली प्रसंस्करण प्रशिक्षण का समापन किया.विकास भारती के सचिव अशोक भगत पिछले 33 वर्षों से राज्य के पिछड़े एवं नक्सल बहुल गुमला के बिशुनपुर इलाके में सामाजिक काम कर रहे हैं.श्री भगत के प्रयास से गुमला,लोहरदगा एवं लातेहार सहित आसपास के इलाकों में काफी बदलाव आया है.सर कार्यवाह भैय्या जी जोशी 12साल के बाद फिर से विकास भारती के कामों को देखने के लिए गुमला बिशुनपुर पहुंचे हैं.

बीते 12 सालों में इलाके में काफी बदलाव आ चुका है.विकास भारती के कामों के कारण ही उस इलाके में चल रहे धर्मांतरण पर रोक लगी है.अशोक भगत ने जिस समय इस इलाके में काम प्रारंभ किया था, उस समय चर्च का वर्चस्व था.आज स्थिति काफी बदल चुकी है. भैय्याजी बिशुनपुर में टाना भगतों से मिलें और विकास भारती के कार्यकर्ताओं से संवाद की.
संघ परिवार के प्रमुख लोगों के साथ करेंगे बैठक करेंगे
सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी शनिवार को रांची में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार के प्रमुख लोगों के साथ सामाजिक समरसता,पर्यावरण व जल संरक्षण एवं प्लास्टिक उन्मूलन के विषयों पर मंथन करेंगे. झारखंड में नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस महत्वपूर्ण बैठक में झारखंड सरकार के कामकाज पर भी चर्चा होने की संभावना है.जोशी रांची में एक एवं दो सितंबर को होनेवाली संघ की बैठक में सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले झारखंड एवं बिहार के प्रांत एवं क्षेत्र के अधिकारियों के साथ संघ विस्तार सहित अलग-अलग सत्रों में विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे.
संघ सामाजिक समरसता,पर्यावरण व जल संरक्षण पर अभियान चलायेगा
सूत्रों का कहना है कि आरएसएस झारखंड सहित पूरे देश में सामाजिक समरसता एवं जल व पर्यावरण संरक्षण के लिए अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है. इसी को लेकर संघ के वरीय अधिकारियों का प्रवास पूरे देश में हो रहा है. संघ ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण के कामों को देखने के लिए अपने नए आयाम पर्यावरण गतिविधि का गठन किया है.संघ में गतिविधि विभाग की भैय्याजी 31 अगस्त की बैठक में इस अभियान को कैसे चलाया जाए, इस पर चर्चा करेंगे। बैठक में सामाजिक समरसता विषय भी चर्चा होगी. संघ विविध संगठनों के माध्यम से समाज में व्याप्त भेदभाव को दूर करने पर जोर दे रहा है.