रांची: झारखंड कांग्रेस की स्टेट हेडक्वार्टर रांची ऑफिस में गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष डा अजय कुमार व एक्स सेंट्रल मिनिस्टर सुबोधकांत सहाय के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में कई लोग जख्मी हुए हैं. मारपीट में मीडियाकर्मी को भी चोट लगी है. मारपीट के दौरान कांग्रेस ऑफिस में अफरातफरी मच गयी थी. मौके पर पहुंची पुलिस लाठीचार्ज कर उग्र कांग्रेसियों को कंट्रोल की. पुलिस मौके से सुबोध समर्थक सुरेंद्र सिंह व राकेश सिन्हा को पकड़ पुलिस स्टेशन ले गयी है. कांग्रेस ऑफिस में पुलिस बल तैनात कर दी गयी है.

कांग्रेस ऑफिस में डा अजय व सुबोध समर्थक अपने-अपने नेता के समर्थन में नारा लगाते आपस में भिड़ गये. गाली-गलौज होते-होते धक्का-मुक्की होने लगी. देखते-देखते ही मारपीट होने लगी. हिंसक रुप धारण कर लिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस सख्ती कर स्थिति कंट्रोल की. लोकसभा चुनाव के बाद से झारखंड कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है. डा अजय व उनके विरोधी एक दूसरे के खिलाफ मोरचा खोल रखा है. अभी एक्स सेंट्रल मिनिस्टर सुबोधकांत सहाय खुले रुप से डा अजय के खिलाफ उतर गये हैं.

पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस की प्रस्तावित बैठक के होने से पूर्व ही प्रदेश अध्यक्ष डा अजय कुमार का विरोधियों ने ऑफिस में रास्ता रोकने की कोशिश की थी। उस दौरान भी हंगमा हुआ था. डा अजय ने इस घटना के बाद अनुशासनहीनता के आरोप में सुबोध समर्थक सुरेंद्र सिंह व राकेश सिन्हा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बताया जाता है कि आज का विवाद दो नेताओं को पिछले दिनों की गयी निष्कासन का परिणाम है.
डा अजय ने सुबोध पर लगाये गंभीर आरोप, विरोधियों पर बरसे
डा अजय ने घटना के बाद प्रेस कांफ्रेस कर सुबोधकांत सहाय पर कई गंभीर आरोप लगाये. संगठन के बजाय चुनाव लड़ने की पॉलिटिक्स करने व पंचायत से लेकर एमपी चुनाव के टिकट में दखल देने का आरोप लगाया. डा अजय ने अपने विरोधियों प्रदीप बलमुचु, फुरकान अंसारी व ददई दूबे समेत अन्य नेताओं पर भी बरसे.
अलाकमान गंभीर सीनीयर लीडर दिल्ली तलब
मारपीट व झारखंड कांग्रेस में चल रहे विवाद को कांग्रेस अलाकमान ने गंभीरता से लिया है. डा अजय समेत लगभग दो दर्जन नेताओं को दिल्ली तलब किया गया है.