लालू के छोटे बेटे तेजस्वी लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से ही हैं गायब
तेजस्वी के गायब होने पर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की अटकलें
तेजस्वी की गैरमौजूदगी में तेज प्रताप ने संभाला मोर्चा, सीएम नीतीश पर साधा निशाना
रांची : चारा घोटाले में सजा काट रहे बीमार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से रिम्स में शनिवार को उनके बड़े पुत्र व बिहार के एक्स हेल्थ मिनिस्टर तेज प्रताप यादव ने मुलाकात की. तेज प्रताप यादव पटना से रांची पहुंचे पिता से अकेले मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. तेजप्रताप ने पिता को श्रीमद्भागवत गीता भेंट की.
चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव रिम्स के पेइंग वॉर्ड 10 में इलाजरत हैं. तेजप्रताप के अलावा लालू यादव पर किताब लिखने वाले धनंजय कुमार तथा बिस्कोमान पटना के अध्यक्ष सुनील कुमार भी रिम्स पहुंचे थे.

इधर लालू प्रसाद यादव के उत्तराधिकारी कहे जाने वाले उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद सार्वजनिक जीवन से 'गायब' हो गये हैं. आज तेजस्वी के भी लालू से मुलाकात की बात कही जा रही थी लेकिन वह रिम्स नहीं पहुंचे. तेज प्रताप ने इन दिनों मोर्चा संभाले रखा है. तेजप्रताप ने बिहार में चमकी बुखार को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा था..तेज प्रताप ने शुक्रवार को चमकी बुखार को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलतए हुए आरोप लगाया कि नीतीश कुमार बिहार में चमकी बुखार से बच्चों की मौत को रोकने में असफल रहे हैं. उन्होंने राज्य सरकार से अपील की कि वह बच्चों को मरने से बचाये.तेज प्रताप ने 23 जून को राजभवन तक मार्च करने का भी ऐलान किया है.