झारखंड: ईडी ने एक्स सीएम मधु कोड़ा की रांची की जमीन जब्त की

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के एक्स सीएम मधु कोड़ा की राजधानी रांची के मेसरा एरिया की लगभग एक एक एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया है। ईडी ने यहां कोड़ा के दो प्लॉट को कब्जे में लिया है. गया है। ईडी की टीम मधु कोड़ा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच कर रही है. ईडी ने इसी सिलसिले में यह कार्रवाई की है. सीएम बनने वाले देश के पहले निर्दलीय एमएलए मधु कोडा सीएम बनने वाले पहले निर्दलीय एमएलए रहे हैं. कोड़ा जब झारखंड के सीएम बने तो वे निर्दलीय एमएलए थे. इसेस पहले वह बीजेपी के टिकट पर जीतकर बाबूलाल मरांडी की लीडरशीप वाली झारखंड की पहली गर्वमेंट मिनिस्ट बने थे. बीजेपी ने वर्ष 2005 में कोड़ा को टिकट से वंचित कर दिया. कोडा बतौर निर्दलीय कैंडिडेट जीतकर एमएलए बने. बीजेपी की अर्जुन मुंडा की सरकार बनने में कोड़ा की अहम भूमिका रही और सरकार गिराने में भी. इसके बाद जो हुआ, उसका पूरा देश गवाह बना. देश में पहली बार कोई निर्दलीय एमएलए सीएम बनने में सफल रहा. मधु कोड़ा सबसे कम उम्र 35 वर्ष में सीएम बननेवाले वे झारखंड के पहले एमएलए थे. मधु कोड़ा के अलावा झारखंड के कई नेता और विधायक जेल गए हैं लेकिन सीएम रहते भ्रष्टाचार करने के आरोप के कारण कुर्सी से हटने के बाद वह जेल भी गये. चुनाव आयोग ने भ्रष्टाचार के आरोप में सजा होने के कारण उन्हें चुनाव लड़ने से डिबार कर दिया है.