जम्मू कश्मीर: जाकिर मूसा के बाद अंसार गजवत उल हिंद की कमान संभालने वाले आतंकी हामिद ललहारी मार गया

सुुरक्षा बलों के साथ आवंतिपोरा में इनकाउंटर आर्म्स व विस्फोटक बरामद श्रीनगर: सुरक्षा बलों को बुधवार को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सुरक्षा बलों ने आवंतिपोरा में एक इनकाउंटर में जाकिर मूसा के मारे जाने के बाद अल कायदा से जुड़े संगठन अंसार गजवत उल हिंद की कमान संभालने वाले आतंकी हामिद ललहारी (लोन) को मार गिराया है. हामिद को जून माह में ही आतंकी संगठन अंसार गजवत उल हिंद का नया चीफ बनाया गया था. मूसा जब घाटी में आतंकी संगठन चला रहा था तब हामिद उसका सहयोगी था. मूसा की मौत के बाद हामिद घाटी में आतंकी साजिशों को अंजाम दे रहा था. इसके बाद हामिद ललहारी नया चीफ बना था. आर्मी को आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर आर्मी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस के विशेष अभियान चला रहा था. सुरक्षा बल के जवान इलाके की घेराबंदी कर रहे थे, तभी आतंकवादियों ने ऑटोमैटिक आर्म्स से फायिंरग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायी.इनकाउंटर स्थल से आर्म्स और विस्फोटक भी बरामद किये गये है.आर्मी ने 'ऑपरेशन ऑलआउट' के तहत आतंकी कमांडर चुने जाने या चर्चा में आते ही जल्द से जल्द टॉप आतंकियों को खत्म कर रही है. पुलवामा जिले में सेना की जॉइंट टीम ने 24 मई को इनकाउंटर में जाकिर मूसा को ढेर कर दिया था.पुलवामा मं मंगलवार को हुए एनकाउंटर में मारे गये तीन आतंकी की पहचान हामिद लोन, नवीद तक और जुनैद भट के रूप में हुई है. मूसा के गैंग का सफाया मूसा की शुरुआती 10 आतंकियों की टीम में हामिद भी शामिल था.इस संगठन के सभी लोग मारे जा चुके हैं.इस संगठन का सफाया माना जा रहा है. हमीद ललहारी दक्षिण कश्मीर के एक गांव का रहने वाला है. हामिद आतंक की दुनिया में वर्ष 2017 में एक एनकाउंटर में बुरहान वानी की मौत के बाद शामिल हुआ था. मूसा की मौत के बाद हामिद घाटी में पैर पसारने की कोशिश कर रहा था.लोकल युवाओं का ब्रेनवॉश कर उनके हाथों में बंदूक और बारूद थमाने का प्रयास जारी था.उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों ने अलकायदा की कश्मीर इकाई अंसार गजवत उल हिन्द का तथाकथित प्रमुख जाकिर मूसा को इसी साल मई के महीने में ढेर कर दिया था. मूसा दक्षिण कश्मीर के त्राल में इनकाउंटर में मारा गया था. मूसा को पुलवामा के उसी इलाके में मार गिराया गया था, जहां साल 2016 में सेना ने हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को ढेर किया था.