Dhanbad news:नॉमिनेशन कक्षों का निरीक्षण, अभ्यर्थियों के लिए बैंक में काउंटर,टीएमसी कैंडिडेट मुख्तार खान

डीसी-एसएसपी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के नॉमिनेशन कक्षों का निरीक्षण किया, सुरक्षा के दिशा निर्देश दिये धनबाद: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अमित कुमार व एसएसपी किशोर कौशल ने आगामीविधानसभा चुनाव में अभ्यर्थियों द्वारा नॉमिनेशन के लिए सभी निर्वाची पदाधिकारियों के कक्षों का निरीक्षण किया.इस अवसर पर उन्होंने नामांकन कक्ष की जांच की एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिशा-निर्देश भी जारी किये. डीसी-एसएसपी ने 38 सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, श्याम नारायण राम, 39 निरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए अपर समाहर्ता (आपूर्ति) संदीप कुमार दोराईबुरू, 40 धनबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए, अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम, 41 झरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) अनिल कुमार, 42 टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता सतीश चंद्र तथा 43 बाघमारा विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजय कुमार भगत के नॉमिनेशन कार्यालय का निरीक्षण किया.समाहरणालय परिसर के प्रवेश व निकास द्वार, अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय की ओर जाने वाले प्रवेश द्वार, कोर्ट रोड का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये. उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के लिए 22 नवंबर 2019 को गजट प्रकाशित होगा. 22 नवंबर से 29 नवंबर तक अभ्यर्थी अपना नॉमिनेशन कर सकेंगे. 30 नवंबर को आवेदनों की स्क्रूटिनी की जायेगी. दो दिसंबर 2019 को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि होगी। 16 दिसंबर को मतदान एवं 23 दिसंबर को मतगणना की जायेगी. निरीक्षण के दौरान डीसी अमित कुमार, एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी आर रामकुमार, अपर समाहर्ता, श्याम नारायण राम, अपर समाहर्ता (आपूर्ति) संदीप कुमार दोराईबुरू, अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) अनिल कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सतीश चंद्र, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजय कुमार भगत, डीएसपी मुकेश कुमार व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए बैंक में रहे समर्पित काउंटर: डीसी कैश वैन एजेंसी के पास हो प्राधिकार पत्र धनबाद: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अमित कुमार ने विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए बैंक में समर्पित काउंटर खोलने का निर्देश सभी बैंकों को दिया है.उन्होंने बैंक के द्वारा अभ्यर्थियों को चेक बुक मुहैया कराने, जमा और निकासी करने की अनुमति प्राथमिकता के आधार पर देने का निर्देश दिया है. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने जिले के सभी बैंकर्स के साथ अपने कार्यालय कक्ष में एक बैठक आहूत की थी.उन्होंने कहा कि निर्वाचन व्यय के उद्देश्य से बैंक खाता या तो अभ्यर्थी के नाम से या निर्वाचन अभिकर्ता के साथ संयुक्त नाम से भी खोला जा सकता है.बैठक में उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान बैंकों द्वारा स्वच्छ और वास्तविक नकदी के परिवहन के संबंध में भी दिशा निर्देश जारी किये. उन्होंने कहा आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से निर्वाचन प्रक्रिया के समाप्ति तक की अवधि में बैंकों द्वारा वैद्य नदी के परिवहन हेतु भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों का पालन करना होगा.उन्होंने कहा कि बैंक के कैश डिलीवरी वैन में किसी भी तृतीय पक्ष की राशि नहीं होनी चाहिए. कैश वैन पास एटीएम बैंक, बैंक शाखा या करंसी चेस्ट में ले जाने वाली नगद राशि के लिए बैंक का प्राधिकार पत्र रखना अनिवार्य होगा. पत्र में प्राधिकृत एजेंसी का नाम, राशि का विवरण का स्पष्ट उल्लेख करना अनिवार्य होगा. कैश वैन एजेंसी या कंपनी के पास पहचान पत्र होना भी अनिवार्य रहेगा.बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अमित कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.  टीएमसी से धनबाद विधानसभा से मुख्तार खान लड़ेंगे चुनाव धनबाद:वासेपुर के मुख्तार खान टीएमसी की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. टीएमसी के राज्य पदाधिकारी व धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने धनबाद विधानसभा क्षेत्र से मुख्तार खान के नाम की अनुसंसा की है. राधेश्याम गोश्वामी ने कहा कि टीएमसी को धनबाद समेत पूरे झारखंड में मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है.पार्टी नबाद विधान सभा क्षेत्र से मुख्तार खान को मैदान में उतार विजयी बनायेगी. मुख्तार खान ने कहा कि विकास कार्य को लेकर वे सदैव तत्पर रहते है .अब वे समाजसेवी के साथ नेता के रूप में भी लोगो की सहायता करेंगे.