गोड्डा: नक्सलियों का नाम पर निर्माणाधीन हॉस्पिटल में फायरिंग, कंट्रेक्टर के मुंशी का मोबाइल छीना

गोड्डा: गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट ब्लॉक के देवडांड़ बाजार में मंगलवार की देर रात नकाबपोश क्रिमिनलों ने निर्माणाधीन हॉस्पिटल में फायरिंग कर दहशत फैलायी. फायरिंग करने वालों ने खुद नक्सली बताकर कंस्ट्रक्शन का काम देख रहे मुंशी से कंट्रेक्टर का मोबाइल नंबर मांगा. क्रिमिनलों ने मुंशी की मोबाइल छीन ली. आधा दर्जन से अधिक की संख्या में आये क्रिमिनलों ने दो-तीन राउंड फायरिंगकी. गांववालों ने लोकल पुलिस स्टेशन में फोन कर फायरिंग की जानकारी दी. पुलिस स्टेशन के अऑपिसर इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन क्रिमिनल भाग गये थे. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुंदरपहाड़ी के बेलपहाड़ी व आसपास के इलाकों में नक्सली मूवमेंट की सूचना पर पुलिस बलों को अलर्ट किया गया है.एसपी शैलेंद्र वर्णवाल का कहना है कि सुंदरपहाड़ी और पोड़ैयाहाट के सुदूर इलाके में पिछले एक सप्ताह से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा . पुलिस निर्माणाधीन हॉस्पिटल में फायरिंग और छिनतई की जांच कर रही है.