नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में भारी हिंसा में हेड पुलिस कांस्टेबल समेत समेत चार की मौत, DCP समेत 100 घायल, धारा 144 लागू

  • सीएए विरोधी व समर्थक भिड़े
  • आगजनी व फायरिंग
  • नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूल बंद
नयी दिल्ली। सीएए (संशोधित नागरिकता कानून) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान दिल्ली में सोमवार को दूसरे दिन भी सीएए समर्थक और विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच भारी हिंसक झड़प हो गया। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में के जाफराबाद, मौजपुर, भजनपुरा, चांदबाग समेत कई इलाकों में उपद्रवियों ने पथराव किया। घरों, दुकानों तथा वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस छोड़ी और लाठीचार्ज भी किया। उपद्रवियों की फायरिंग में गोकलपुरी एसीपी ऑफिस से जुड़े हेड कांस्टेबल रतन लाल समेत चार लोगों की मौत हो गयी। दो अन्य मृतकों की पहचान फुरकान अंसारी और शाहिन के रूप में हुई है। चौथे व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है। हिंसक झड़प में शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा समेत 12 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। दर्जनों आम लोग भी घायल हुए हैं। होम मिनिस्टरी में देर शाम सचिव स्तर की बैठक हुई, जिसमें दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। बैठक के बाद गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में हिंसा बर्दाश्त नहीं करेगी। खुद गृह मंत्री अमित शाह अब हालात की निगरानी कर रहे हैं। दुकानों और वाहनों में आग लगाई दोपहर बाद जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास दो पक्षों में पथराव शुरू हो गया। दस से अधिक दुकानें, दो मकान, 10 वाहनों में आग लगा दी गई। वहीं करावल नगर में शेरपुर चौक पर भी दो पक्ष आपस में भीड़ गए। यहां भी भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जाफराबाद में भीड़ ने एक पेट्रोल पंप, 25 से अधिक दुकानों, दो मकानों और 35 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा के दौरान चांदबाग इलाके में तैनात पुलिसकर्मी रतनलाल को गंभीर चोट लगी। उन्हें जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं चांदबाग और मुस्तफाबाद में दो नागरिकों की मौत हो गई। हेड कांस्टेबल लाल मूल रूप से राजस्थान के सीकर के रहने वाले थे और 1998 में दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। गृह मंत्रालय को शक है कि दिल्ली में हिंसा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के मद्देनजर करायी गयी प्रतीत होती है। ताकि जो इसमें शामिल हैं, वे व्यापक प्रचार हासिल कर सकें। इससे देश की छवि खराब होगी। दिल्ली पुलिस के अधिकारी गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा के मद्देनजर शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया।केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि ट्रंप के दौरे के समय हिंसा होना बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है। गृह मंत्रालय लगातार हालात पर नजर बनाये हुए है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कांग्रेस और सीएए विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी और सीएए विरोधियों को इस पर जवाब देना चाहिए। शाहीन बाग : वार्ताकारों ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट सीएए के विरोध में शाहीन बाग में चल रहे धरना मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकारों ने सोमवार को शीर्ष अदालत में अपनी रिपोर्ट पेश की। जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ ने वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े के साथ साधना रामचंद्रन को शाहीन बाग में धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत के लिए वार्ताकार नियुक्त किया है। इस मामले में अब 26 फरवरी को सुनवाई होगी। नौ एरिया पुलिस छावनी में तब्दील दिल्ली के उन संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की जा रही है जहां भीड़ के हिंसक होने की आशंका है। मौजपुर, जाफराबाद, सीलमपुर, गौतमपुरी, भजनपुरा, चांद बाग, मुस्तफाबाद, वजीराबाद और शिव विहार जैसे संवेदनशील स्थानों पर पुलिस तैनात की गई है। स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम) सतीश गोलचा ने कहा कहा, 'हम कानून और व्यवस्था बनाये रखने की कोशिश कर रहे हैं। हम सभी से अनुरोध कर रहे हैं कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने में दिल्ली पुलिस का समर्थन करने के लिए आगे आएं। हमारे अधिकारी शांति कायम करने के लिए पैदल मार्च और सभाएं कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शनिवार-रविवार से धीरे-धीरे फैली दंगों की आग ने सोमवार को विकराल रूप धारण कर लिया। सीएए के विरोध और पक्ष में जुटी भीड़ आमने-सामने आ गई। दोनों तरफ से जमकर पथराव और फायरिंग हुई। सोमवार को दोपहर बाद सीएए विरोधी भीड़ में से निकले एक युवक सीएए समर्थकों की भीड़ पर तमंचे से गोली चला दी, जिससे हड़कंप मच गया। गोली चलाने वाला युवक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गोली एक युवक के पांव में लगी है। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस पर फायरिंग करने वाला शख्स हिरासत में हिंसा के दौरान पुलिस पर पिस्तौल तानने वाले युवक को देर रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। युवक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।सोमवार देर शाम पुलिस के सामने फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान कर ली गई थी। गोली चलाने वाले शाहरुख नाम के इस शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पहचान होने के बाद से ही पुलिस इस शख्स की तलाश में जुटी हुई थी।उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में रविवार से ही सीएए के खिलाफ और सीएए के समर्थन में दो गुटों का प्रदर्शन चल रहा है। लेकिन सोमवार को अचानक एक शख्स ने बंदूक निकालकर आठ राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लाल रंग की टीशर्ट पहने इस व्यक्ति का नाम शाहरुख है। सोशल मीडिया पर चल रहे विडियो और फोटो में भी इस शख्स को हाथ में बंदूक लिए पुलिस वाले के सामने बढ़ते देखा जा सकता है। जब पुलिसकर्मी ने शख्स को रोका तो इस व्यक्ति ने वहीं गोली चला दी।यह शख्स ऐंटी-सीएए ग्रुप का है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर, जाफराबाद, मौजपुर, शाहदरा, गोकलपुरी समेत कुछ इलाकों में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। दंगाइयों ने सीएए के विरोध में एक पेट्रोल पंप को भी आग के हवाले कर दिया। अभी तक उत्तर पूर्वी दिल्ली के कम से कम 10 जगहों पर तनावपूर्ण हालात और हिंसा के चलते धारा 144 लगाई हुई है। पूरी घटना पर अब देश के गृह मंत्रालय की नजर है। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूल बंद सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा को देखते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिलों में कल होने वाली बोर्ड परीक्षा को टालने का आग्रह किया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि हिंसा के बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कल सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्री से दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में मंगलवार को आयोजित होने वाली बोर्ड की परीक्षा टालने का अनुरोध किया है।हालांकि इस मामले पर सीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा ने बताया कि कल सिर्फ 12वीं की परीक्षा है। इसके लिए पश्चिमी दिल्ली में कुल 18 सेंटर बनाए गए हैं। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में कल होने वाले परीक्षा के लिए एक भी सेंटर नहीं हैं। स्कूल बंद, परीक्षा रद्द उत्तर पूर्वी दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट स्कूल मंगलवार को बंद कर दिए गए हैं। स्कूलों में होने वाली गृह परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने बोर्ड परीक्षा रद्द करने का आग्रह किया है। शांति की अपील दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंसा त्याग शांति कायम करने की अपील की है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से संयम और समझदारी दिखाने का अनुरोध किया।